CM Yuva Swarojgar Yojana: बिना ब्याज दर के 25 लाख रुपये का लोन.. जानें क्या है सीएम युवा स्वरोजगार योजना, कैसे करें आवेदन

CM Yuva Swarojgar Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा देने व रोजगार का सृजन करने के लिए सीएम युवा स्वरोजगार योजना लेकर आई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को कम ब्याज दर पर 25 लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। जानें क्या है सीएम युवा स्वरोजगार योजना, कैसे करें अप्लाई।

सीएम युवा स्वरोजगार योजना क्या है? कैसे उठाएं लाभ

मुख्य बातें
  • कम ब्याज दर पर 25 लाख रुपये का लोन।
  • इस योजना का लक्ष्य शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
  • 18 से 40 वर्ष के लोग इस योजना का उठा सकते हैं लाभ।
CM Yuva Swarojgar Yojana Online Application: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने व शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए एक के बाद एक कदम उठा रही है। साथ ही प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने व कुशल रोजगार के योग्य बनाने के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। वहीं योगी सरकार शिक्षित युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (CM Yuva Swarojgar Yojana UP) लेकर आई है। इस योजना के तहत शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर पर 25 लाख का लोन दिया जा रहा है। इसे दो क्षेत्रों इंडस्ट्रियल सेक्टर और सर्विस सेक्टर में विभाजित किया गया है। इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए प्रदेश सरकार 25 लाख रुपये का लोन दे रही है। जबकि सर्विस सेक्टर के लिए 10 लाख का लोन दिया जा रहा है। हालांकि इस योजना का लाभ केवल उत्तर प्रदेश के मूल निवासी उठा सकते हैं। यह ऋण एक जनपद एक उत्पाद के लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रदेश सरकार इस योजना के तहत लाभार्थियों को लोन पर सब्सिडी भी दे रही है।
संबंधित खबरें
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना उन लोगों के लिए किसी उपहार से कम नहीं है, जो दशकों से अपना छोटा-मोटा कारोबार शुरू करना चाहते हैं, लेकिन एकमुश्त राशि ना होने के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं क्या है मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना है, कैसे करें आवेदन तथा योजना के लिए नियम व शर्तें।
संबंधित खबरें
End Of Feed