खुलवाना चाहते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट? ये हैं बेस्ट ऑप्शंस; मिलते हैं ये फायदे
बैंक अकाउंट हमारी जिंदगी का काफी जरूरी हिस्सा बन चुके हैं। अपने सैलरी प्राप्त करनी हो, इन्वेस्टमेंट करनी हो या फिर रोजाना UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट ही क्यों न करनी हो, ये सब काम केवल तभी हो सकते हैं जब हमारे पास एक बैंक अकाउंट मौजूद होता है। क्या आप भी बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं? आज हम आपको भारत में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट वाले बेस्ट ऑप्शंस और उनमें मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।
बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट
Zero Balance Bank Savings Account: बैंक में अकाउंट होना आज उतना ही जरूरी है जितना जरूरी आपके रोजाना के काम हैं। अगर आपके पास एक सेविंग्स अकाउंट न हो तो आप न तो अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे प्राप्त कर पायेंगे, न रोजाना UPI की मदद से आसानी से पेमेंट कर पायेंगे और न ही इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे। क्या आप भी हाल-फिलहाल एक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं? हम आपके लिए भारत में मौजूद जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट के सर्वश्रेष्ठ ऑप्शंस लेकर आये हैं। आइये आपको इन ऑप्शंस और इनमें मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं।
भारत में मौजूद बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंटभारत में मौजूद ये बैंक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट की बेस्ट सुविधा प्रदान करते हैं।
HDFC बैंक: HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है। अगर आप HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप HDFC बैंक के ऐप और बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे ही अकाउंट खुलवा सकते हैं। HDFC बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर आपको मुफ्त रुपये डेबिट कार्ड, NEFT से अंतर्राष्ट्रीय पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, अन्य बैंकों के ATM से 4 बार फ्री ट्रांजेक्शन जैसे फायदे मिलते हैं।
SBI बैंक: SBI, भारत का सबसे बड़ा बैंक है और इस बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाने के लिए आपको कुछ जरूरी डाक्यूमेंट्स की पड़ती है। SBI के जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट में आपको मुफ्त डेबिट कार्ड, अन्य बैंकों के ATM से 4 मुफ्त ट्रांजेक्शन और SBI के सभी ATMs से मुफ्त ट्रांजेक्शन जैसे फायदे मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: अब अंगूठी और घड़ी से ही हो जायेगी पेमेंट, इंडसइंड बैंक ने शुरू की नई पहल
इंडसइंड बैंक: आप इंडसइंड बैंक में भी जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसके लिए आपको KYC से संबंधित जरूरी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ेगी। बैंक में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर आपको मुफ्त डेबिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक और NEFT के साथ-साथ RTGS की सुविधा भी मिलती है।
IDFC बैंक अकाउंट: आप IDFC बैंक में भी जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खुलवा सकते हैं। IDFC बैंक के जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, मुफ्त चेकबुक, पासबुक, और मुफ्त डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited