खुलवाना चाहते हैं जीरो बैलेंस अकाउंट? ये हैं बेस्ट ऑप्शंस; मिलते हैं ये फायदे

बैंक अकाउंट हमारी जिंदगी का काफी जरूरी हिस्सा बन चुके हैं। अपने सैलरी प्राप्त करनी हो, इन्वेस्टमेंट करनी हो या फिर रोजाना UPI का इस्तेमाल करके पेमेंट ही क्यों न करनी हो, ये सब काम केवल तभी हो सकते हैं जब हमारे पास एक बैंक अकाउंट मौजूद होता है। क्या आप भी बैंक अकाउंट खुलवाना चाहते हैं? आज हम आपको भारत में जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट वाले बेस्ट ऑप्शंस और उनमें मिलने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं।

बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट

Zero Balance Bank Savings Account: बैंक में अकाउंट होना आज उतना ही जरूरी है जितना जरूरी आपके रोजाना के काम हैं। अगर आपके पास एक सेविंग्स अकाउंट न हो तो आप न तो अपने मेहनत से कमाए हुए पैसे प्राप्त कर पायेंगे, न रोजाना UPI की मदद से आसानी से पेमेंट कर पायेंगे और न ही इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे। क्या आप भी हाल-फिलहाल एक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं? हम आपके लिए भारत में मौजूद जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट के सर्वश्रेष्ठ ऑप्शंस लेकर आये हैं। आइये आपको इन ऑप्शंस और इनमें मिलने वाले फायदों के बारे में बताते हैं।

भारत में मौजूद बेस्ट जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंटभारत में मौजूद ये बैंक जीरो बैलेंस सेविंग्स अकाउंट की बेस्ट सुविधा प्रदान करते हैं।

HDFC बैंक: HDFC बैंक भारत का सबसे बड़ा निजी बैंक है। अगर आप HDFC बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप HDFC बैंक के ऐप और बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से घर बैठे ही अकाउंट खुलवा सकते हैं। HDFC बैंक में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने पर आपको मुफ्त रुपये डेबिट कार्ड, NEFT से अंतर्राष्ट्रीय पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा, मोबाइल बैंकिंग, अन्य बैंकों के ATM से 4 बार फ्री ट्रांजेक्शन जैसे फायदे मिलते हैं।

End Of Feed