पर्सनल लोन से कहीं ज्यादा बेहतर हैं लोन के ये विकल्प, लेने से पहले एक बार जरूर सोचें

जीवन में अक्सर ऐसे बहुत से मौके आते हैं जब हमें वितीय समस्याओं का सामना करना पड़ता है और ऐसे समय पर हमें पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्सनल लोन से बेहतर भी कई विकल्प हैं?

Loan Against Gold

पर्सनल लोन से बेहतर हैं ये विकल्प

जीवन में कभी-कभी वित्तीय परिस्थिति ऐसी हो जाती है कि हमें न चाहते हुए भी पर्सनल लोन लेना पड़ता है. पर्सनल लोन लेने का फायदा ये है कि आपको जल्द से जल्द बिना कुछ भी गिरवी रखे फंड मिल जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पर्सनल लोन में आपको काफी ज्यादा ब्याज दर भुगतान करना पड़ता है. दूसरी तरफ ऐसे भी विकल्प हैं जो पर्सनल लोन से काफी बेहतर माने जाते हैं. अगर आपको कभी भी पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो आपको एक बार इन विकल्पों पर भी ध्यान देना चाहिए.

घर में है गोल्ड तो किस बात की चिंता?

जैसा कि हमने आपको बताया कि पर्सनल लोन में एक सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको कुछ भी गिरवी नहीं रखना पड़ता है. दूसरी तरफ गोल्ड लोन लेते हुए आपको अपने पास मौजूद सोने के गहनों को गिरवी रखना पड़ता है. सोने के वजन और क्वालिटी के हिसाब से कंपनी आपको लोन प्रदान करती है. गोल्ड लोन एक तरह का सिक्योर्ड लोन है और इसीलिए इस विकल्प में ब्याज दरें भी अन्य विकल्पों के मुकाबले कम होती है.

यह भी पढ़ें:

संपत्ति गिरवी रखकर लोन

इसके बाद अगला विकल्प संपत्ति को गिरवी रखकर लोन लेने का है. जिस तरह आप सोने को गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं उसी तरह अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर भी आप लोन प्राप्त कर सकते हैं और यह भी सिक्योर्ड लोन होता है इसीलिए इस विकल्प में भी ब्याज दरें अन्य विकल्पों के मुकाबले काफी कम ही होती हैं. आपको आमतौर पर आपकी संपति कि कीमत की 80% जितनी रकम लोन के रूप में प्रदान की जाती है.

PF के खिलाफ भी लोन

जरूरत पड़ने पर आप अपने PF अकाउंट में मौजूद फंड को गिरवी रखकर भी लोन प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए आपको 2 साल जितना इतंजार करना होगा. अगर आप PF अकाउंट के फंड को गिरवी रखकर लोन लेना चाहते हैं तो आपका अकाउंट कम से कम 2 साल पुराना होना चाहिए.

फिक्स्ड डिपाजिट से मिलेगा लोन

इस लिस्ट में आखिरी विकल्प FD के खिलाफ लोन का है. आपको बता दें कि अगर आपने कोई FD करवा रखी है तो आप अपनी FD योजना में मौजूद फंड को गिरवी रखकर लोन प्राप्त कर सकते हैं. आपके FD अकाउंट में मौजूद कुल रकम का 90% जितनी राशि आपको लोन के रूप में प्रदान करवाई जा सकती है. अन्य विकल्पों के मुकाबले इस तरीके में सबसे कम समय लगता है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited