Ladli behna yojana: जानें क्या है योग्यता, कितनी मिलेगी रकम और क्या लगेंगे जरूरी दस्तावेज

मध्य प्रदेश सरकार आठ मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर लाडली बहना योजना का आगाज करने जा रही है। यहां पर हम पूरी स्कीम की जानकारी देंगे जिसमें मिलने वाली रकम से लेकर पात्रता और जरूरी दस्तावेज शामिल होंगे।

ladli behna yojna

मध्य प्रदेश में आठ मार्च से लाडली बहना योजना का आगाज

Ladli behna yojna 2023: मध्य प्रदेश सरकार 8 मार्च अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना को लांच करने जा रही है। इस योजना के लांच से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कि राज्य की बहनों की सुरक्षा और तरक्की ही उनका मुख्य मकसद है। वो हमेशा से इस बात के फिक्रमंद रहे हैं कि बहनें खुद में सशक्त हों ताकि उन्हें किसी का मुंह ना देखना पड़ा। राज्य सरकार ने इस दिशा में एक कदम आगे बढ़कर लाडली बहना योजना को लांच करने का फैसला किया है। यहां हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। जैसे इस योजना में कितनी रकम मिलेगी, कौन लोग पात्र होंगे, क्या क्या डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे।

स्कीम में 12 हजार रुपए प्रति साल

  • बेटियों को 1हजार रुपए प्रति महीने दिए जाएंगे।
  • साल के 12 हजार रुपए मिलेंगे
  • पांच साल में मिलने वाली राशि 60 हजार रुपए होगी।
  • करीब एक करोड़ बेटियों को जोड़ने का लक्ष्य ।
  • मध्य प्रदेश सरकार ने 12 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।

योजना का लाभ लेने के लिए योग्यता

  • मध्य प्रदेश में स्थाई निवास करने वाली बेटियों को आवेदन की सुविधा
  • न्यूनतम आयु 23 वर्ष और अधिकतम 60 साल। यानी कि 23 साल से कम और 60 साल से अधिक की महिलाएं योजना का लाभ नहीं ले सकेंगी।
  • स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करने वाली महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ समाज के सभी वर्ग जैसे पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, सामान्य को मिलेगा।

जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक के पास आधार कार्ड हो
  • बैंक खाते की पूरी जानकारी
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • मध्य प्रदेश में रहने का मूल सर्टिफिकेट होना चाहिए

शिवराज सिंह चौहान ने क्या कहा

इस योजना के आगाज से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इसके जरिए बेटियां सश्क्त होंगी। सशक्त मध्य प्रदेश से सशक्त भारत का सपना साकार होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited