कामकाजी महिलाओं को मिलेगा सस्ता खाना-पीना और सेफ ठिकाना, इस सरकारी प्लान से मौज ही मौज
MP Working Women Hostel Scheme: नौकरी करने वाली महिलाओं को सस्ता खाना-पीना और रहने की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम वर्किंग वुमन हॉस्टल योजना है। इस योजना के तहत कौन सी महिलाएं लाभ प्राप्त कर पाएंगी, आवेदन की प्रक्रिया क्या है और इस योजना के क्या लाभ होंगे, इस बारे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं।
कामकाजी महिलाओं को मिलेगा सस्ता खाना-पीना और सेफ ठिकाना
MP Working Women Hostel Scheme: महिलाओं की आत्मनिर्भरता के लिए उन्हें आर्थिक सहायता देना भी जरूरी है। इस बात को केंद्र के साथ ही कई राज्य सरकारें भी बखूबी समझती हैं और इसीलिए महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। हाल ही में मोहन लाल यादव की अध्यक्षता वाली मध्य प्रदेश सरकार ने कामकाजी महिलाओं को सस्ते खाने-पीने और रहने की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘वर्किंग वुमन हॉस्टल योजना’ (MP Hostel Scheme) की शुरुआत की है। आइये जानते हैं कि इस योजना के तहत किन महिलाओं को लाभ मिलेगा और इस योजना के बारे में फिलहाल क्या कुछ जानकारी उपलब्ध है।
सुरक्षित और सस्ता निवास स्थल
साल 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत हर महीने राज्य की महिलाओं को सरकार की तरफ से 1250 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। अब मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य की कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सस्ता निवास स्थल और खाना-पीना दिए जाने के उद्देश्य से राज्य में करोड़ों रुपये की लागत से हॉस्टल तैयार किये जा रहे हैं। फिलहाल ये हॉस्टल जबलपुर और ग्वालियर में तैयार किये जा रहे हैं। इसके बाद इंदौर और उज्जैन में भी इसी तरह के हॉस्टल तैयार किये जायेंगे।
यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025: तीन जगह लगेगा कारों का मेला, कहां क्या होगा, कैसे मिलेंगे फ्री पास, जानें सबकुछ
इन महिलाओं को मिलेगा लाभ
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि यह योजना मुख्य रूप से कामकाजी महिलाओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए फिलहाल पात्रता संबंधित किसी प्रकार के नियमों की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना के तहत एक महिला को 3 साल तक सरकार द्वारा बनाए जा रहे इन हॉस्टल्स में रहने की अनुमति दी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited