Ladli Lakshmi Yojana: लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटियों को 1,18,000 रुपये देती है शिवराज सरकार, ऐसे करें आवेदन

Ladli Lakshmi Yojana how to apply: लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत हुए 15 साल से अधिक वर्ष हो गये हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18000/- का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। यहां जानें पात्रता, आवेदन, जरूरी दस्तावेज से संबंधित जानकारी।

MP Government Ladli Lakshmi Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मध्यप्रदेश स्थापना उत्सव में 2 नवम्बर को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का क्रियान्वयन शुरू करेंगे। रविन्द्र भवन में अपरान्ह 3 बजे होने वाले लाड़ली लक्ष्मी समारोह में 1437 लाड़ली बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए पहली किश्त 12 हजार 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए दो किश्तों में 25 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान किया गया है। इसी दिन मुख्यमंत्री चौहान 'लाड़ली लक्ष्मी पथ' और 'लाड़ली लक्ष्मी वाटिका' का लोकार्पण भी करेंगे।

कब शुरू हुई लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana)

लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरूआत हुए 15 साल से अधिक वर्ष हो गये हैं। शुरूआती दौर में 12वीं तक की शिक्षा का प्रावधान योजना के प्रथम चरण में रखा गया था। आज वे 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं। इन बेटियों के उज्ज्वल भविष्य और आत्म-निर्भरता के लिये ही लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 शुरू की गई है।

क्या है लाड़ली लक्ष्मी योजना (Ladli Lakshmi Yojana overview)

प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं के शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य् की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने एवं बालिकाओं के सर्वागीण विकास को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना 01 अप्रैल 2007 से प्रारम्भ की गई। इसका उद्देश्य परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना, विशेष रूप से दो बालिकाओं के जन्म के बाद बालक जन्म की आशा को हतोत्साहित करना, बाल विवाह को हतोत्साहित करना और कानूनी रूप से स्वीकृत उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना है।

End Of Feed