Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मिलेगा हिल स्टेशन सा मजा, डोम सिटी में करनी होगी बुकिंग, इतना है किराया, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग के साथ मिलकर ईवो लाइफ स्पेस नामक निजी कंपनी यहां डोम सिटी तैयार कर रही है। यहां श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन सा अनुभव मिलेगा। अगर आप भी डोम सिटी में बुकिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आइये जानते हैं डोम सिटी की बुकिंग समेत अन्य जरूरी बातें।

Maha Kumbh 2025

महाकुंभ में मिलेगा हिल स्टेशन सा मजा, डोम सिटी में करनी होगी बुकिंग

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। इस साल आयोज्ती होने वाला महाकुंभ धार्मिक नजरिये से भी काफी महत्त्वपूर्ण है। राज्य के पर्यटन विभाग के साथ मिलकर निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रयागराज में डोम सिटी तैयार कर रही है। अरैल के सेक्टर 24 में बनाया जा रहा डोम सिटी श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन सा अनुभव देगा। अगर आप भी इस महाकुंभ में भाग लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। डोम सिटी में आप कॉटेज या फिर डोम (Dome) की बुकिंग कर सकते हैं। इसका किराया कितना है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कहां से करना है, ऐसी ही कुछ जरूरी बातें हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

डोम सिटी में कैसे होगी बुकिंग

डोम सिटी में आप ईवो लाइफ स्पेस की आधिकारी वेबसाइट और मेक माई ट्रिप की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप महाकुंभ में आयोजित होने वाले अमृत स्नान में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि अमृत स्नान के दिनों में डोम सिटी में कम से कम 3 रातों के लिए बुकिंग जरूरी है। अगर 13 और 14 जनवरी को होने वाले स्नान में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 4 रातों के लिए डोम सिटी में बुकिंग करनी होगी। हालांकि ईवो लाइफ स्पेस का दावा है कि कम से कम तीन और चार दिनों की बुकिंग की शर्त पहले रखी गई थी और अब इसे हटा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल

डोम सिटी में डोम और कॉटेज का किराया

ईवो लाइफ स्पेस की आधिकारिक वेबसाइट से तीन रातों के लिए एक डोम की बुकिंग के लिए आपको GST समेत कुल 3,57,540 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं अगर आप तीन रातों के लिए कॉटेज बुक कर रहे हैं तो आपको 1,20,714 रुपये देने होंगे। कॉटेज की बजाय अगर आप तीन रातों के लिए सुईट कॉटेज बुक करते हैं तो आपको 1,98,594 रुपये चुकाने होंगे। दूसरी तरफ अगर आप मेक माई ट्रिप से तीन रात के लिए डोम बुक करते हैं तो आपको 2,60,884 रुपये, तीन रात के लिए कॉटेज बुक करते हैं तो 1,02,601 रुपये और तीन रात के लिए सुईट कॉटेज बुक करने पर आपको 1,86,676 रुपये चुकाने होंगे।

डोम सिटी में मिलेंगी होटल जैसी सुविधाएं

डोम सिटी में मौजूद डोम होटल जैसी सुविधाओं से लैस होंगे। इन्हें जमीन से 15-18 फीट की ऊंचाई पर बनाया जाएगा। ये डोम नॉन-ट्रांसपेरेंट पॉली कार्बन शीट से बनाये जायेंगे और फायरप्रूफ होने के साथ-साथ बुलेटप्रूफ भी होंगे। डोम सिटी में 32X32 साइज के 44 डोम तैयार किये जाएंगे और इनमें बैठकर भी आप पूरे कुंभ को देख पायेंगे। हर डोम के नीचे 16X16 साइज के 4 कॉटेज बनाए जायेंगे। हर कॉटेज में सात्विक आहार, AC और गीजर जैसी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है और ऐसे कुल 176 कॉटेज तैयार किये जायेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited