Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मिलेगा हिल स्टेशन सा मजा, डोम सिटी में करनी होगी बुकिंग, इतना है किराया, ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन किया जाएगा। पर्यटन विभाग के साथ मिलकर ईवो लाइफ स्पेस नामक निजी कंपनी यहां डोम सिटी तैयार कर रही है। यहां श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन सा अनुभव मिलेगा। अगर आप भी डोम सिटी में बुकिंग करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आइये जानते हैं डोम सिटी की बुकिंग समेत अन्य जरूरी बातें।

महाकुंभ में मिलेगा हिल स्टेशन सा मजा, डोम सिटी में करनी होगी बुकिंग

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगने जा रहा है। इस साल आयोज्ती होने वाला महाकुंभ धार्मिक नजरिये से भी काफी महत्त्वपूर्ण है। राज्य के पर्यटन विभाग के साथ मिलकर निजी कंपनी ईवो लाइफ स्पेस प्रयागराज में डोम सिटी तैयार कर रही है। अरैल के सेक्टर 24 में बनाया जा रहा डोम सिटी श्रद्धालुओं को हिल स्टेशन सा अनुभव देगा। अगर आप भी इस महाकुंभ में भाग लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है। डोम सिटी में आप कॉटेज या फिर डोम (Dome) की बुकिंग कर सकते हैं। इसका किराया कितना है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कहां से करना है, ऐसी ही कुछ जरूरी बातें हम आपको यहां बताने जा रहे हैं।

डोम सिटी में कैसे होगी बुकिंग

डोम सिटी में आप ईवो लाइफ स्पेस की आधिकारी वेबसाइट और मेक माई ट्रिप की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं। अगर आप महाकुंभ में आयोजित होने वाले अमृत स्नान में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको बता दें कि अमृत स्नान के दिनों में डोम सिटी में कम से कम 3 रातों के लिए बुकिंग जरूरी है। अगर 13 और 14 जनवरी को होने वाले स्नान में भाग लेने जा रहे हैं तो आपको कम से कम 4 रातों के लिए डोम सिटी में बुकिंग करनी होगी। हालांकि ईवो लाइफ स्पेस का दावा है कि कम से कम तीन और चार दिनों की बुकिंग की शर्त पहले रखी गई थी और अब इसे हटा दिया गया है।

End Of Feed