Maha Kumbh 2025 के लिए साइबर ठग भी तैयार, UP पुलिस ने किया अलर्ट, ऐसे रहें सेफ

13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है। जहां एक तरफ प्रशासन और श्रद्धालु महाकुंभ के लिए अपनी तैयारी को पूरा कर रहे हैं, वहीं साइबर ठग भी महाकुंभ 2025 के लिए तैयार हो रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025 के लिए साइबर ठग भी तैयार

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है। एक तरफ प्रशासन और श्रद्धालु महाकुंभ 2025 के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं तो दूसरी तरफ साइबर ठग भी अब महाकुंभ 2025 में आने वाली भीड़ को चूना लगाने के लिए एक्टिव हो चुके हैं। दरअसल महाकुंभ 2025 में करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है और साइबर ठग इसी उम्मीद का फायदा उठाने की फिराक में हैं। दरअसल लोग महाकुंभ 2025 में ठहरने के लिए होटल बुकिंग कर रहे हैं और साइबर ठग नकली वेबसाइट बनाकर लोगों को चूना लगाने की फिराक में हैं। अगर आप भी महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने चेतावनी जारी की है। होटल बुक करने से पहले एक बार इस चेतावनी को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्वीट

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट जारी कर महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने जा रहे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही अपने होटल की बुकिंग वरना आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस न पंजीकृत होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज इत्यादि की एक लिस्ट भी साझा की है।

यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल

खुदको ऐसे रखें सेफ

महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने जा रहे हैं और होटल बुक करने वाले हैं तो इन कुछ बातों का ध्यान रखकर आप खुदको सेफ रख सकते हैं। खुदको सुरक्षित रखने के लिए आप नीचे बताई जा रही आवश्यक बातों का ध्यान रखें।

  • हमेशा आधिकारिक वेबसाइट और पंजीकृत होटल/गेस्ट रूम की वेबसाइट या मेल आईडी का ही इस्तेमाल करें।
  • लोगों को चूना लगाने के लिए कई नकली वेबसाइट भी बनाई गई हैं। इसीलिए वेबसाइट पर कमरा बुक करने से पहले उसकी जांच जरूर करें।
  • ऑनलाइन पेमेंट करने से बचें और होटल पहुंचकर ही पेमेंट करें।
  • इंटरनेट पर होटल के नंबर निकालकर उनपर फोन न करें, यह नंबर साइबर अपराधियों के भी हो सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited