Maha Kumbh 2025 के लिए साइबर ठग भी तैयार, UP पुलिस ने किया अलर्ट, ऐसे रहें सेफ

13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन होने जा रहा है। जहां एक तरफ प्रशासन और श्रद्धालु महाकुंभ के लिए अपनी तैयारी को पूरा कर रहे हैं, वहीं साइबर ठग भी महाकुंभ 2025 के लिए तैयार हो रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।

Maha Kumbh 2025 के लिए साइबर ठग भी तैयार

Maha Kumbh 2025: 13 जनवरी 2025 से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत होने जा रही है। एक तरफ प्रशासन और श्रद्धालु महाकुंभ 2025 के लिए अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हैं तो दूसरी तरफ साइबर ठग भी अब महाकुंभ 2025 में आने वाली भीड़ को चूना लगाने के लिए एक्टिव हो चुके हैं। दरअसल महाकुंभ 2025 में करोड़ों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है और साइबर ठग इसी उम्मीद का फायदा उठाने की फिराक में हैं। दरअसल लोग महाकुंभ 2025 में ठहरने के लिए होटल बुकिंग कर रहे हैं और साइबर ठग नकली वेबसाइट बनाकर लोगों को चूना लगाने की फिराक में हैं। अगर आप भी महाकुंभ 2025 में शामिल होने जा रहे हैं तो आपके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने चेतावनी जारी की है। होटल बुक करने से पहले एक बार इस चेतावनी को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

उत्तर प्रदेश पुलिस का ट्वीट

हाल ही में उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट जारी कर महाकुंभ 2025 का हिस्सा बनने जा रहे लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश पुलिस ने लोगों से निवेदन किया है कि केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही अपने होटल की बुकिंग वरना आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस न पंजीकृत होटल, गेस्ट हाउस और कॉटेज इत्यादि की एक लिस्ट भी साझा की है।

End Of Feed