Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आपके पहुंचने से पहले, इस तरह बुक कर लें अपना टेंट, IRCTC दे रहा सुविधा

13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस साल भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होंगे। ऐसे में आपको अपना टेंट बुक करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अब आप चाहें तो घर बैठे आसानी से अपना टेंट बुक कर सकते हैं और वो भी खुद महाकुंभ में पहुंचने से पहले। आइये जानते हैं कैसे?

Mahakumbh 2025

महाकुंभ में आपके पहुंचने से पहले, इस तरह बुक कर लें अपना टेंट, IRCTC दे रहा सुविधा

Mahakumbh 2025: नया साल अब बस कुछ ही दिन दूर है। जहां दुनिया भर के लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं करोड़ों श्रद्धालु भी नए साल के आगमन के लिए बेताब हैं। 13 जनवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) का आयोजन किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल हमेशा से अधिक संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचेंगे। ऐसे में आपको अपने टेंट को बुक करने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा न हो इसीलिए IRCTC (IRCTC Mahakumbh) द्वारा एडवांस टेंट बुकिंग की सुविधा की शुरुआत की गई है। अब आप घर बैठे ही महाकुंभ के लिए अपना टेंट बुक कर सकते हैं।

कैसा होगा टेंट, कितनी होगी कीमत

IRCTC के टेंट में आपको काफी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिनमें एडवांस स्लीपिंग पॉड्स और मेडिकल सुविधाएं भी होंगी। इसके साथ ही आपको ब्रेकफास्ट की सुविधा भी आपके टेंट में ही दी जाएगी। इन टेंटों में ठहरने के लिए लोगों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बात कीमत की करें तो इस टेंट के लिए एक रात के एक व्यक्ति को 6000 रुपए देने होंगे। इस रकम में टैक्स भी शामिल है। आइये जानते हैं टेंट को आप बुक कैसे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Solar Car: जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर

ऐसे बुक होगा टेंट

IRCTC का टेंट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहें तो टोल फ्री नंबर 1800110139 पर कॉल करके भी आप टेंट बुक कर सकते हैं। आप +91-8076025236 इस नंबर पर ‘MAHAKUMBH IRCTC’ टाइप करके मैसेज भी भेज सकते हैं। mahakumbh@irctc.com मेल आईडी पर मेल के माध्यम से भी आप टेंट की बुकिंग कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited