Mahakumbh 2025: महाकुंभ में आपके पहुंचने से पहले, इस तरह बुक कर लें अपना टेंट, IRCTC दे रहा सुविधा

13 जनवरी से 26 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन किया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस साल भी करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होंगे। ऐसे में आपको अपना टेंट बुक करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन अब आप चाहें तो घर बैठे आसानी से अपना टेंट बुक कर सकते हैं और वो भी खुद महाकुंभ में पहुंचने से पहले। आइये जानते हैं कैसे?

महाकुंभ में आपके पहुंचने से पहले, इस तरह बुक कर लें अपना टेंट, IRCTC दे रहा सुविधा

Mahakumbh 2025: नया साल अब बस कुछ ही दिन दूर है। जहां दुनिया भर के लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं करोड़ों श्रद्धालु भी नए साल के आगमन के लिए बेताब हैं। 13 जनवरी 2024 से 26 फरवरी 2024 तक उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh) का आयोजन किया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल हमेशा से अधिक संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचेंगे। ऐसे में आपको अपने टेंट को बुक करने के लिए खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसा न हो इसीलिए IRCTC (IRCTC Mahakumbh) द्वारा एडवांस टेंट बुकिंग की सुविधा की शुरुआत की गई है। अब आप घर बैठे ही महाकुंभ के लिए अपना टेंट बुक कर सकते हैं।

कैसा होगा टेंट, कितनी होगी कीमत

IRCTC के टेंट में आपको काफी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जिनमें एडवांस स्लीपिंग पॉड्स और मेडिकल सुविधाएं भी होंगी। इसके साथ ही आपको ब्रेकफास्ट की सुविधा भी आपके टेंट में ही दी जाएगी। इन टेंटों में ठहरने के लिए लोगों की सुख सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बात कीमत की करें तो इस टेंट के लिए एक रात के एक व्यक्ति को 6000 रुपए देने होंगे। इस रकम में टैक्स भी शामिल है। आइये जानते हैं टेंट को आप बुक कैसे कर सकते हैं।

End Of Feed