महाकुंभ में जाने से पहले बरतें ये 5 सावधानियां, बच्चे-बुजुर्ग रहेंगे सुरक्षित

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को उनका मोबाइल नंबर और घर का पता याद कराएं या पर्ची में लिखकर दें। इसके अलावा, बच्चों और बुजुर्गों को डार्क कलर के कपड़े पहनाएं, जिससे वह आसानी से पहचान में आ सकें। यहां हम अन्य कारगर सावधानियों के बारे में बता रहे हैं।

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और लाखों श्रद्धालु हर रोज स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिसके कारण कई लोग अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं। महाकुंभ के पहले दिन ही लगभग 4000 से ज्यादा लोगों के बिछड़ने की खबर थी, जिनमें ज्यादातर बच्चे और बुजुर्ग थे। ऐसे में परिवार के साथ महाकुंभ में यात्रा करने से पहले आपको कुछ सावधानियों की आवश्यकता है, ताकि कोई समस्या न हो।

महाकुंभ में रखें ये सावधानियां

महाकुंभ में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें। बच्चों को उनका मोबाइल नंबर और घर का पता याद कराएं या पर्ची में लिखकर दें। इसके अलावा, बच्चों और बुजुर्गों को डार्क कलर के कपड़े पहनाएं, जिससे वह आसानी से पहचान में आ सकें। महाकुंभ की भीड़ में बिछड़ने की स्थिति में घबराएं नहीं, बल्कि नजदीकी खोया-पाया केंद्र पर जाकर सूचना दें। इसके अलावा, कुंभ हेल्पलाइन नंबर 1920 से भी मदद ली जा सकती है।

End Of Feed