महानगर गैस ने CNG और PNG की कीमत घटाई, इस शहर के लोगों को मिलेगी राहत

Mahanagar Gas Reduce CNG-PNG Price: एमजीएल के अनुसार मुंबई में सीएनजी की कीमत अब 76.00 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और घरेलू पीएनजी की कीमत अब 47 रुपये प्रति एससीएम होगी।

महानगर गैस ने सीएनजी-पीएनजी के दाम घटाए

मुख्य बातें
  • एमजीएल ने घटाए सीएनजी-पीएनजी के दाम
  • सीएनजी के 2 रु और पीएनजी के दाम 3 रु प्रति किलो घटे
  • लागू हो गए हैं नए दाम

Mahanagar Gas Reduces CNG-PNG Price: मुंबई स्थित महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने मुंबई और उसके आस-पास कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत 3 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी (PNG) या पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमत 2 रुपये प्रति एससीएम (स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर्स) कम कर दी है। कंपनी की तरफ से सीएनजी-पीएनजी दामों में कटौती का ऐलान कर दिया गया है। आगे जानिए नए रेट।

कितनी है नई कीमत

एमजीएल के अनुसार मुंबई में सीएनजी की कीमत अब 76.00 रुपये प्रति किलोग्राम होगी और घरेलू पीएनजी की कीमत अब 47 रुपये प्रति एससीएम होगी। महानगर गैस लिमिटेड ने कहा कि सीएनजी की संशोधित एमआरपी 76.00 रुपये/किलोग्राम और घरेलू पीएनजी की 47.00 रुपये/एससीएम होगी, जो 1 अक्टूबर 2023 की आधी रात/2 अक्टूबर 2023 की सुबह से प्रभावी होगी।

सरकार ने उठाया जरूरी कदम

भारत सरकार ने घरेलू स्तर पर उत्पादित होने वाली हाई प्रेशर हाई टेम्प्रेचर (एचपीएचटी) नेचुरल गैस की कीमत में कटौती की है, जिसका एमजीएल ने स्वागत किया है। कंपनी ने कहा है कि इस कटौती से सामान्य रूप से प्राकृतिक गैस के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा और घरेलू और परिवहन क्षेत्र में प्राकृतिक गैस की खपत में वृद्धि में योगदान मिलेगा।
End Of Feed