Diwali Bonus: आपके पास भी है राशन कार्ड, तो सरकार देगी दिवाली बोनस!
Maharashtra Cabinet: दिवाली से पहले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है।
इस राज्य में सरकार नागरिकों को देगी Diwali Bonus! सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा ये सब
नई दिल्ली। दिवाली में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस पावन त्योहार में घर के बड़े और दोस्त एक दूसरे को तोहफे देते हैं। कुछ ही दिनों में कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस और गिफ्ट बांटना भी शुरू कर देगी। सरकार की ओर से भी कई बार सौगात दी जाती है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र की सरकार ने नागरिकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। अगर आप महाराष्ट्र में रहते हैं और आपके पास राशन कार्ड (Ration Card) है, तो आपके लिए अच्छी खबर है।
सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा ये सब
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने ऐलान किया है कि राज्य में राशन कार्ड होल्डर्स को सरकार आगामी दिवाली त्योहार (Diwali) के त्योहार के लिए सिर्फ 100 रुपये में किराने का सामान देने का फैसला किया। जी हां, नागरिकों को सिर्फ 100 रुपये में पैकेट मिलेगा, जिसमें एक किलोग्राम रवा (सूजी), मूंगफली, खाने का तेल और पीली दाल होगी।
राज्य में करोड़ लोगों के पास है राशन कार्ड
मालूम हो कि यह प्रस्ताव खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग (Food and Civil Supply and Consumer Protection) की ओर से लाया गया था। इस संदर्भ में मंत्रिमंडल ने एक बयान में कहा कि, 'राज्य में ऐसे 1.70 करोड़ परिवार या सात करोड़ लोग हैं, जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध है। ये राज्य द्वारा संचालित राशन की दुकानों से खाद्यान्न खरीदने के लिए पात्र हैं।'
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को होगा फायदा
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार, देश की खुदरा महंगाई दर सात फीसदी है। इस पृष्ठभूमि में राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दरों (Subsidy) पर जरूरी प्रोडक्ट्स की पेशकश करने के फैसले से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को किराने के सामान के पैकेट का इस्तेमाल करके दिवाली के लिए नाश्ता और मिठाई तैयार करने में मदद मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited