Mahila Samman Savings Certificate: बढ़ेगी आत्मनिर्भरता, जब सालाना मिलेगा 7.5% ब्याज
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार बहुत से प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम भी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आज हम पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम की महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस योजना में इन्वेस्ट कर सालाना 7.5% इंटरेस्ट रेट कमाया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस की इस योजना में इन्वेस्ट करें और पाएं 7.5% सालाना ब्याज
Mahila Samman Saving Certificate: किसी देश की उन्नति के बारे में जानना हो तो आप उस देश की महिलाओं की स्थिति से इसका अंदाजा लगा सकते हैं। पिछले कुछ समय से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार बहुत से प्रयास कर रही है। भारतीय पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम भी इस कड़ी में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ महिलाओं की आर्थिक उन्नति के लिए शुरू की गई है। हम यहां महिला सम्मान सर्टिफिकेट योजना के बारे में बात कर रहे हैं। इस योजना में इन्वेस्ट कर सालाना 7.5% ब्याज कमा सकते हैं। आइए आपको इस योजना में मिलने वाले अन्य फायदों के बारे में बताते हैं।
क्या है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट?पोस्ट ऑफिस, बच्चों से लेकर वृद्धजनों तक को पैसा बचाने और इन्वेस्ट करने के लिए विभिन्न सेविंग्स स्कीम प्रदान करते हैं। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट भी ऐसी ही एक योजना है, जो प्रमुख रूप से महिलाओं की आत्मनिर्भरता को सुनिश्चित करती है। नरेंद्र मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत साल 2022 में की थी और यह एक स्मॉल सेविंग्स स्कीम है और 1 साल के दौरान आप इसमें अधिकतम 2 लाख रुपए ही इन्वेस्ट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: How To Check PF Balance: UAN नंबर हो या नहीं, घर बैठे चुटकियों में देखें अपना बैलेंस
टैक्स की भी होती है बचतमहिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में इन्वेस्ट करके जहां एक तरफ आप सालाना 7.5% ब्याज कमा सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ इनकम टैक्स एक्ट के क्षेत्र 80C के तहत आपको 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स छूट का फायदा भी मिलता है। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में आपको 2 सालों के लिए ही पैसे इन्वेस्ट करने होते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited