Mahila Samman Savings Certificate: जल्द बंद हो जायेगी महिला सम्मान योजना, अभी इन्वेस्ट करने पर मिलेगा 7.5% सालाना रिटर्न

महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार ने साल अप्रैल 2023 में महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट योजना की शुरुआत की थी। महिलाएं इस योजना का फायदा सिर्फ 2025 तक ही उठा सकती हैं। आइये आपको इस योजना कि पात्रता और इसके फायदों के बारे में बताते हैं।

जल्द बंद हो जायेगी महिला सम्मान योजना, अभी इन्वेस्ट करने पर मिलेगा 7.5% सालाना रिटर्न

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं के लिए आर्थिक स्वतंत्रता एक बहुत ही जरूरी पहलू है। भारत सरकार भी इस बात को बखूबी समझती है और इसीलिए महिलाओं के कल्याण के उद्देश्य से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अप्रैल 2023 में ‘महिला सम्मान बचत सर्टिफिकेट’ (Mahila Samman Savings Certificate) की शुरुआत की थी। महिलाएं इस योजना का फायदा सिर्फ मार्च 2025 तक ही उठा सकती हैं। इससे पहले कि इस योजना की अवधि पूरी हो जाए, महिलाओं को इस योजना के फायदों को जानकर इसमें इन्वेस्ट कर लेना चाहिए।

महिला सम्मान बचत योजना के फायदे

महिला सम्मान योजना विशेष रूप से महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस योजना में इन्वेस्ट करने पर 7.5% सालाना इंटरेस्ट रेट मिलता है। यह सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इसलिए इसमें इन्वेस्ट किये गए पैसे पर सरकार की सुरक्षा भी मिलती है। इस योजना की अवधि बस 2 साल है और मैच्योरिटी पूरी होने से पहले पैसे निकालने की सुविधा भी योजना में मिलती है।

End Of Feed