महिला सम्मान बचत बनाम बैंक FD में कौन बेहतर, जानें रिटर्न से लेकर टैक्स छूट की डिटेल

MSSC vs Bank FD: महिलाओं के लिए एक खास सेविंग स्कीम में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) शामिल है। इसमें महिलाओं को उनकी सेविंग पर काफी शानदार इंटरेस्ट रेट मिलता है।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र

MSSC vs Bank FD: महिलाओं के लिए एक खास सेविंग स्कीम में महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र (MSSC) शामिल है। इसमें महिलाओं को उनकी सेविंग पर काफी शानदार इंटरेस्ट रेट मिलता है। अब ऐसे में कई महिलाओं सोच रही हैं कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र या फिर बैंक एफडी में कहां पर उनको ज्यादा फायदा मिलेगा। तो आइए इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

MSSC पर कितना है इंटरेस्ट रेट

महिला सम्मान बचत पत्र (MSSC) केवल दो साल के लिए ही वैलिड है। साथ ही पोस्ट ऑफिस की तरफ से संचालित होने वाली इस योजना में महिलाओं को 7.5 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट का फायदा दिया जा रहा है। योजना में महिलाएं केवल 1,000 रुपये से भी अपना निवेश शुरू कर सकती हैं। वहीं पैसा जमा करने की मैक्सिमम लिमिट 2 लाख रुपये तक है। इस पर इंटरेस्ट रेट क्वाटर्ली मिलता है पर मेच्योरिटी के वक्त इसका भुगतान होता है। वहीं योजना में एक साल पूरा होने पर जमा की गई रकम का 40 फीसदी हिस्सा निकाला भी जा सकता है।

End Of Feed