Mahtari Vandana Yojana: कौन उठा सकता है ‘महतारी वंदन योजना’ का फायदा, कैसे करें अप्लाई, जानें सबकुछ
महिलाओं के आर्थिक कल्याण के उद्देश्य से केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा भी बहुत सी योजनाएं चलाई जाती हैं। छत्तीसगढ़ की ‘महतारी वंदन योजना’ (CG Mahtari Vandana Yojana) भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना के तहत राज्य में मौजूद महिलाओं को 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। महतारी वंदन योजना का लाभ किसे मिलेगा, योजना के लिए ऑनलाइन कैसे अप्लाई करना है और इसके लिए कौन से डाक्यूमेंट्स आवश्यक हैं, आज हम आपको इन्हीं कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
कौन उठा सकता है ‘महतारी वंदन योजना’ का फायदा, कैसे करें अप्लाई, जानें सबकुछ
Mahtari Vandana Yojana Online: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करनी होगी। यह बात केंद्र सरकार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की सरकारें भी बखूबी समझती हैं। इसीलिए विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य में मौजूद महिलाओं को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से ‘महतारी वंदन योजना’ (Mahtari Vandana Yojana) चलाई जाती है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये और सालाना तौर पर 12000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के लिए ऑनलाइन घर बैठे कैसे आवेदन करना है, योजना का लाभ कौन उठा सकता है और योजना के तहत आवेदन करने के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं, आज हम इन्हीं कुछ सवालों का जवाब यहां पर देने जा रहे हैं।
किसे मिलेगा योजना का लाभ (Mahtari Vandana Yojana Eligibility)
इससे पहले कि आप यह जानें कि इस योजना के तहत आवेदन कैसे करना है? आपको योजना की पात्रता संबंधित जान लेने चाहिए। ‘महतारी वंदन योजना’ के पात्रता (CG Mahtari Vandana Yojana) संबंधी नियम नीचे बताए जा रहे हैं।
- केवल शादीशुदा महिलाएं ही राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकती हैं। यहां शादीशुदा महिलाओं के साथ-साथ तलाकशुदा और विधवा महिलाएं भी शामिल हैं।
- महिलाओं की उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- कोई भी महिला, जिसके परिवार का कोई भी सदस्य टैक्सपेयर है, इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
- कोई भी महिला, जिसके परिवार का सदस्य फर्स्ट क्लास, सेकंड क्लास अफसर है या फिर परमानेंट या कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सरकारी संस्था या अंडरटेकिंग में कर्मचारी है, इस योजना के तहत लाभ प्राप्त नहीं कर सकतीं।
- अगर किसी महिला के परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान या भूतपूर्व MP/MLA है तो भी वह इस योजना का लाभ नहीं उठा सकती हैं।
घर बैठे ऐसे करें अप्लाई (Mahtari Vandana Yojana How To Apply)
अगर आप ‘महतारी वंदन योजना’ (Mahtari Vandana Yojana Online) के लिए घर बैठे आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए जा रहे आसान स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए।
स्टेप 1: सबसे पहले ‘महतारी वंदन योजना’ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: यहां जाकर ‘एप्लीकेशन’ टैब को खोजें और संबंधित डॉक्यूमेंट लगाकर फॉर्म जमा कर दें।
स्टेप 3: वेरिफिकेशन पूरी हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में योजना की किस्त आने लगेगी।
यह भी पढ़ें: Kisan Vikas Patra: पैसे डबल कर देती है ये सरकारी योजना, जानें कौन और कैसे कर सकता है अप्लाई
ये डाक्यूमेंट्स हैं जरूरी (Mahtari Vandana Yojana Required Documents)
किसी भी सरकारी योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आवश्यक डाक्यूमेंट्स होना बेहद जरूरी है। ‘महतारी वंदन योजना’ (CG Mahtari Vandana Yojana) में आवेदन के लिए आपके पास जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, राशन कार्ड, आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र, पति का आधार कार्ड और पैन कार्ड, आधार नंबर से लिंक्ड मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पति का मृत्यु प्रमाण पत्र (अगर महिला विधवा है), तलाक सर्टिफिकेट (महिला के तलाकशुदा होने की स्थिति में) और पासपोर्ट साइज फोटो जैसे डाक्यूमेंट्स जरूरी हैं। आवेदन करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट और पैन कार्ड से जुड़ा हुआ हो।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited