Ladki Bahin Yojana: कब आ रही ‘माझी लाडकी बहिन’ की अगली किस्त, इनके अकाउंट में नहीं आएंगे पैसे
विभिन्न राज्यों की केंद्र सरकारों द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए योजनाएं चलाई जाती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ (Majhi Ladki Bahin Yojana) चलाई जाती है। दिवाली के मौके पर राज्य सरकार ने चौथी और पांचवीं किस्त एक साथ भेज दी थी। अब ‘लाडकी बहिन योजना’ (Ladki Bahin Yojana) में शामिल महिलाओं को योजना की छठी किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
कब आ रही ‘माझी लाडकी बहिन’ की अगली किस्त
Ladki Bahin Yojana: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना बेहद जरूरी है। यह बात राज्य सरकारें भी बखूबी समझती हैं और इसीलिए महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जाती हैं। महाराष्ट्र सरकार द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ (Majhi Ladki Bahin Yojana) चलाई जाती है। दिवाली के मौके पर राज्य सरकार द्वारा योजना में शामिल महिलाओं को चौथी और पांचवीं किस्त एक साथ भेजी गई थी और महिलाओं के बैंक अकाउंट में 3000 रुपए भेजे गए थे। अब योजना में शामिल महिलाओं को छठी किस्त (Majhi Ladki Bahin Yojana 6th Instalment) का इंतजार है। आइये जानते हैं कि छठी किस्त कब आएगी और किन महिलाओं के बैंक अकाउंट में योजना के पैसे नहीं आएंगे।
नई सरकार और किस्त
हाल ही में महाराष्ट्र में चुनाव हुए थे और अब राज्य में महायुती की सरकार बनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले ये अंदाजा लगाया जा रहा था कि नई सरकार के शपथ ग्रहण के बाद ही योजना (Ladki Bahin Yojana) में शामिल महिलाओं को योजना की अगली किस्त भेजी जाएगी। 5 दिसंबर 2024 को शपथ ग्रहण समारोह हो चुका है और अब जल्द ही योजना की छठी किस्त के पैसे महिलाओं के अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Solar Car: जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर
इनके अकाउंट में आएगी किस्त
महाराष्ट्र के नए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने ‘माझी लाडकी बहिन योजना’ को लेकर हाल ही में बड़ा बयान दिया था। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि योजना में शामिल महिलाओं की पात्रता की जांच की जाएगी। जांच किये जाने के बाद उन महिलाओं को योजना की लाभार्थी सूची से बाहर कर दिया जाएगा जो पात्र नहीं हैं। योजना के पात्रता संबंधित नियम इस प्रकार से हैं:
- महिला राज्य की निवासी होनी चाहिए और उम्र 21 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- महिला के पास बैंक खाता होना जरूरी है और खाता मोबाइल नंबर और आधार से लिंक्ड होना चाहिए।
- महिलाएं अपने नजदीकी CSC सेंटर, आंगनबाड़ी, ग्रामपंचायत में जाकर आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदन करने वाली महिला को एड्रेस प्रूफ, आधार कार्ड, बैंक स्टेटमेंट जैसे जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited