अब क्रेडिट कार्ड से करिए UPI पेमेंट, SBI-एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो जान लीजिए प्रॉसेस

UPI Payments Through Credit Card: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का आसानी से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे अपनी यूपीआई ऐप में एड करें। ऐसा करने पर आपको हर समय अपना क्रेडिट कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।

UPI Payments Through Credit Card

क्रेडिट कार्ड के जरिए करें यूपीआई पेमेंट

मुख्य बातें
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए करें यूपीआई ऐप से पेमेंट
  • यस बैंक ने भी शुरू कर दी सर्विस
  • क्रेडिट कार्ड को पहले यूपीआई से करें ऐड

UPI Payments Through Credit Card: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का आसानी से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे अपनी यूपीआई (UPI) ऐप में एड करें। ऐसा करने पर आपको हर समय अपना क्रेडिट कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। पेमेंट करने करने के लिए आपको बस दुकानदार का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। आगे जानिए यूपीआई में क्रेडिट कार्ड ऐड करने का प्रॉसेस।

ये भी पढ़ें - पावर ग्रिड ने किया डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान, जानें कब तक मिलेगा पैसा

आसान स्टेप्स से हो जाएगा ऐड, लेकिन अभी रूपे कार्ड पर सुविधा

इसके लिए सबसे पहले अपने यूपीआई ऐप में लॉग इन करें। बैंक अकाउंट सेक्शन पर जाएं। अब, 'ऐड अकाउंट' सेक्शन में से एक क्रेडिट कार्ड चुनें, और फिर इश्यू करने वाले बैंक को सेलेक्ट करें। अब, आपके द्वारा चुने गए इश्यू करने वाले बैंक के क्रेडिट कार्ड दिखाए जाएंगे। कार्ड्स की लिस्ट में से अपना बैंक चुनें और कंफर्म करें।इसके बाद, आपको इसके लिए एक UPI पिन सेट करना होगा। फिर आपका कार्ड जोड़ दिया जाएगा, और आप इसका उपयोग यूपीआई पेमेंट करने के लिए शुरू कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सामान्य प्रॉसेस है, जो कि अलग-अलग ऐप में थोड़ी विभिन्न हो सकती है। क्रेडिट से यूपीआई पेमेंट अभी केवल रूपे कार्ड पर मिल रही है। ज्यादातर बैंकों ने अभी मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड पर यह सुविधा नहीं शुरू की है।

फोन पे ग्राहक ऐसे ऐड करें क्रेडिट कार्ड

  • PhonePe मोबाइल में 'पेमेंट इंस्ट्रूमेंट' के तहत 'ऑल पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स' देखें
  • 'पेमेंट इंस्ट्रूमेंट' सेक्शन के में 'ऐड न्यू' या ऐड कार्ड पर टैप करें
  • अपना कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और उसकी वैलिडिटी दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी मिलेगा
  • 'कंफर्म' पर क्लिक करें

एसबीआई ग्राहक ऐसे करें पेमेंट

  • पेमेंट चैनल पर जाएं जो एसबीआई कार्ड/मोबाइल ऐप पर है
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड नंबर टाइप करें और वह राशि टाइप करें जिसका आप भुगतान करना चाहते हैं और फिर अपना यूपीआई ऑप्शन चुनें
  • आपको UPI पेज पर ले जाया जाएगा। आपको 'Enter your VPA' या 'Scan QR code' चुनें
  • वीपीए हैंडल दर्ज करें। आप अपने QR कोड को किसी भी UPI ऐप से भी स्कैन कर सकते हैं
  • फिर आपको पेमेंट को अथॉराइज करना होगा
  • कंफर्मेशन दिखाया जाएगा
  • पेमेंट जाने के बाद, इसे क्रेडिट कार्ड खाते पर पोस्ट किया जाएगा

एचडीएफसी बैंक के ग्राहक कैसे करें पेमेंट

  • मोबाइल बैंकिंग ऐप पर 'भीम यूपीआई पेमेंट' चुनें
  • अपना 6 अंकों का ऐप पासवर्ड टाइप करें
  • 'सेंड मनी' चुनें
  • फिर बेनेफिशयरी अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड दर्ज करें
  • अपना मोबाइल नंबर और एमएमआईडी दर्ज करें
  • राशि टाइप करें
  • अपना 4 अंकों का यूपीआई पिन दर्ज करें और भुगतान करें

यस बैंक ने भी की है शुरुआत

हाल ही में यस बैंक ने भी अपने RuPay क्रेडिट कार्ड के जरिए UPI पेमेंट शुरू कर दी है। यस बैंक के ग्राहक अपने RuPay क्रेडिट कार्ड को BHIM, Google Pay, Phone Pe, Paytm, Slice, MobiKwik और अन्य UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited