अब क्रेडिट कार्ड से करिए UPI पेमेंट, SBI-एचडीएफसी बैंक के ग्राहक हैं तो जान लीजिए प्रॉसेस

UPI Payments Through Credit Card: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड का आसानी से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे अपनी यूपीआई ऐप में एड करें। ऐसा करने पर आपको हर समय अपना क्रेडिट कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी।

क्रेडिट कार्ड के जरिए करें यूपीआई पेमेंट

मुख्य बातें
  • क्रेडिट कार्ड के जरिए करें यूपीआई ऐप से पेमेंट
  • यस बैंक ने भी शुरू कर दी सर्विस
  • क्रेडिट कार्ड को पहले यूपीआई से करें ऐड

UPI Payments Through Credit Card: अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का आसानी से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो इसे अपनी यूपीआई (UPI) ऐप में एड करें। ऐसा करने पर आपको हर समय अपना क्रेडिट कार्ड अपने साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। पेमेंट करने करने के लिए आपको बस दुकानदार का क्यूआर कोड स्कैन करना होगा। आगे जानिए यूपीआई में क्रेडिट कार्ड ऐड करने का प्रॉसेस।

आसान स्टेप्स से हो जाएगा ऐड, लेकिन अभी रूपे कार्ड पर सुविधा

इसके लिए सबसे पहले अपने यूपीआई ऐप में लॉग इन करें। बैंक अकाउंट सेक्शन पर जाएं। अब, 'ऐड अकाउंट' सेक्शन में से एक क्रेडिट कार्ड चुनें, और फिर इश्यू करने वाले बैंक को सेलेक्ट करें। अब, आपके द्वारा चुने गए इश्यू करने वाले बैंक के क्रेडिट कार्ड दिखाए जाएंगे। कार्ड्स की लिस्ट में से अपना बैंक चुनें और कंफर्म करें।इसके बाद, आपको इसके लिए एक UPI पिन सेट करना होगा। फिर आपका कार्ड जोड़ दिया जाएगा, और आप इसका उपयोग यूपीआई पेमेंट करने के लिए शुरू कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ये सामान्य प्रॉसेस है, जो कि अलग-अलग ऐप में थोड़ी विभिन्न हो सकती है। क्रेडिट से यूपीआई पेमेंट अभी केवल रूपे कार्ड पर मिल रही है। ज्यादातर बैंकों ने अभी मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड पर यह सुविधा नहीं शुरू की है।

फोन पे ग्राहक ऐसे ऐड करें क्रेडिट कार्ड

  • PhonePe मोबाइल में 'पेमेंट इंस्ट्रूमेंट' के तहत 'ऑल पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स' देखें
  • 'पेमेंट इंस्ट्रूमेंट' सेक्शन के में 'ऐड न्यू' या ऐड कार्ड पर टैप करें
  • अपना कार्ड नंबर, सीवीवी नंबर और उसकी वैलिडिटी दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी मिलेगा
  • 'कंफर्म' पर क्लिक करें
End of Article
काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें

Follow Us:
End Of Feed