अब EMI पर भी खरीद सकते हैं आम, सिर्फ इस खास किस्म के मैंगो पर ही मिलेगा ऑफर

Mango on EMI: अल्फांसो आम की ऊंची कीमतों को देखते हुए गौरव सनस नाम के फल व्यापारी ने ईएमआई पर आम बेचना शुरू किया है। बाजार में अभी अल्फांसो आम के दाम 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन चल रहे हैं। गौरव ने बताया कि ईएमआई पर आम लेने के लिए ग्राहक को कम से कम 5000 हजार रुपये की खरीदारी करनी होगी।

Mango on EMI, EMI, Mango, Alphonso, Alphonso Mango

Mango on EMI: टीवी, फ्रिज की तरह अब अल्फांसो आम भी ईएमआई पर खरीदा जा सकता है

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान की तरह अब आम भी EMI पर मिलेगा
  • फल व्यापारी गौरव सनस EMI पर अल्फांसो आम बेच रहे हैं
  • अल्फांसो आम की कीमत 800 से 1300 रुपये प्रति दर्जन है

Mango on EMI: अपने खास स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर अल्फांसो आम के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए पुणे के एक कारोबारी ने फलों के राजा अल्फांसो को खरीदने के लिए ग्राहकों को आसान मासिक किस्त यानी EMI का ऑफर शुरू किया है। महाराष्ट्र के देवगढ़ और रत्नागिरि में होने वाले अल्फांसो को हापुस आम के नाम से भी जाना जाता है। आम की तमाम किस्मों में अल्फांसो को सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद और कम उत्पादन की वजह से इसके दाम आमतौर पर आम लोगों की पहुंच से बाहर ही रहते हैं।

क्या है अल्फांसो आम की कीमत

इस साल अल्फांसो आम खुदरा बाजार में 800 रुपये से 1300 रुपये प्रति दर्जन के भाव पर बिक रहा है। ऐसी स्थिति में आम लोगों तक इस खास आम का स्वाद पहुंचाने के लिए गौरव सनस नाम के कारोबारी एक अनोखा ऑफर लेकर आए हैं। वे अल्फांसो को अब किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान की तरह ईएमआई पर भी बेचने के लिए तैयार हैं। सनस ने कहा, ‘बिक्री शुरू होते ही अल्फांसो के दाम बहुत ऊपर जा चुके हैं। ऐसी स्थिति में अगर अल्फांसो को भी ईएमआई पर दिया जाए तो हर कोई इसका स्वाद ले सकता है।’

ईएमआई पर आम लेने के लिए रखी गई शर्त

फल कारोबार से जुड़ी फर्म गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के सनस का दावा है कि उनकी फर्म पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाली पहली फर्म है। कोई भी व्यक्ति ईएमआई पर अल्फांसो को ईएमआई पर खरीद सकता है। इसके लिए ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और फिर कीमत को 3, 6 या 12 महीनों की किस्तों में बदल दिया जाता है। हालांकि, सनस की दुकान पर अल्फांसो को ईएमआई पर खरीदने के लिए कम-से-कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। गौरव सनस ने दावा किया कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए अब तक 4 लोग आगे भी आ चुके हैं।

पीटीआई इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited