मार्क जुकरबर्ग ने किया वॉट्सऐप चैनल का ऐलान, जानिए ये क्या है और कैसे काम करेगा

Whatsapp Channels: मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जल्द ही एक शानदार सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को वॉट्सऐप चैनल की घोषणा की, जो एडमिन के लिए टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने के लिए वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है।

whatsapp, whatsapp channel, meta, Mark Zuckerberg

वॉट्सऐप चैनल सबसे पहले कोलंबिया और सिंगापुर में शुरू होगा (BCCL)

Whatsapp Channels: मेटा के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) वॉट्सऐप यूजर्स के लिए जल्द ही एक शानदार सुविधा शुरू करने जा रहे हैं। मार्क जुकरबर्ग ने गुरुवार को वॉट्सऐप चैनल की घोषणा की, जो एडमिन के लिए टेक्स्ट मैसेज, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल भेजने के लिए वन-वे ब्रॉडकास्ट टूल है। हालांकि, ये वॉट्सऐप चैनल सबसे पहले कोलंबिया और सिंगापुर में शुरू होंगे। जिसके बाद धीरे-धीरे ये भारत समेत दुनिया के बाकी देशों में भी पहुंच जाएगा।

जरूरी अपडेट्स पाने का बहुत आसान और निजी तरीका है वॉट्सऐप चैनल

मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप चैनल लोगों और संगठनों से महत्वपूर्ण अपडेट प्राप्त करने का एक बहुत आसान, विश्वसनीय और निजी तरीका है। ये कैसे काम करेगा, ये बताते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि चैनल वॉट्सऐप पर अपडेट नाम से एक नए टैब में उपलब्ध होंगे। ये वो जगह है जहां आपको परिवार, दोस्तों और कम्युनिटीज के साथ आपकी चैट से अलग स्टेटस और आपके द्वारा चुने गए चैनल मिलेंगे।

सर्चेबल डायरेक्टरी बना रहा है वॉट्सऐप

वॉट्सऐप एक सर्चेबल डायरेक्टरी का निर्माण कर रहा है जहां यूजर्स अपने हॉबीज, स्पोर्ट्स टीम, स्थानीय अधिकारियों से अपडेट आदि से संबंधित चैनल देख सकते हैं। चैनल एडमिन लोगों को चैट, ई-मेल, या ऑनलाइन पोस्ट किए गए इन्विटेशन लिंक के माध्यम से आमंत्रित कर सकता है। जुकरबर्ग ने कहा कि पर्सनल डिटेल जैसे कि चैनल एडमिन का फोन नंबर फॉलोअर्स को नहीं दिखाया जाएगा और एक चैनल को फॉलो करने से एडमिन या चैनल को फॉलो करने वाले अन्य लोगों को भी ये नहीं दिखाया जाएगा।

एडमिन के पास होंगे ये भी अधिकार

चैनल अपडेट 30 दिनों के लिए बिना किसी स्थायी रिकॉर्ड के उपलब्ध होंगे। कंपनी ने कहा कि वे भविष्य में फॉलोअर्स के डिवाइस से अपडेट को तेजी से गायब करने के लिए और तरीके जोड़ेगी। एडमिन को उनके चैनल से स्क्रीनशॉट और फॉरवर्ड को ब्लॉक करने का भी ऑप्शन मिलेगा।

एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे चैनल

कंपनी ने कहा कि चैनल डिफॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होंगे, लेकिन भविष्य में लिमिटेड में फॉलोअर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैनल की उम्मीदें हैं। ये एडमिन पर निर्भर करेगा कि कौन उनके चैनल को सब्सक्राइब कर सकता है और क्या वे चाहते हैं कि उनका चैनल डायरेक्टरी में खोजा जा सके या नहीं। भविष्य में इन चैनलों में एक पेमेंट सर्विस जोड़ी जा सकती है। कुछ चैनल्स को कंपनी ऐप पर प्रमोट भी कर सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited