अब ज्यादा आरामदायक होगा ट्रेन का सफर, त्योहारों में भी रेलवे स्टेशन पर नहीं होगी कोई भी दिक्कत!

Indian Railways: भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सहायता के लिए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त कमर्शियल कर्मचारियों, आरपीएफ और आरपीएसएफ, जीआरपी कर्मियों, आदि की तैनाती की गई है।

अब त्योहारों में भी रेलवे स्टेशन पर नहीं होगी कोई भी दिक्कत!

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाता है। त्योहारी सीजन में ट्रेन से आना- जाना काफी बढ़ जाता है। भारत में लाखों लोग नौकरी के लिए अपने घर से दूर, किसी दूसरे शहर में रहते हैं। दिवाली (Diwali), धनतेरस (Dhanteras) और छठ पूजा (Chhath Puja) के अवसर पर कई लोग अपने घर जाते हैं और इसके लिए रेलवे की सर्विस का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इन दिनों रेलवे स्टेशन पर भीड़ काफी बढ़ जाती है। इस बार भी त्योहारी सीजन के दौरान रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में कई गुना वृद्धि देखी जा रही है।
संबंधित खबरें
रखा जा रहा है यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान
संबंधित खबरें
रेलवे स्टेशन पर भीड़ से कई चुनौतियां भी उत्पन्न होती हैं। इससे निपटने के लिए स्टेशनों पर कई उपाय किए गए हैं, जैसे- मिनी कंट्रोल रूम, यात्रियों के लिए अतिरिक्त प्रतीक्षा क्षेत्र, अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती, मेडिकल सुविधाएं, आदि।
संबंधित खबरें
End Of Feed