Mera Bill Mera Adhikaar: सरकार दे रही करोड़पति बनने का मौका, 200 रु खर्च कर जीत सकते हैं 1 करोड़ रु

Mera Bill Mera Adhikaar: सरकार 1 सितंबर को 'मेरा बिल मेरा अधिकार' (Mera Bill Mera Adhikaar) पहल शुरू करेगी। इस योजना के तहत 1 करोड़ रु जीतने का मौका होगा।

सरकार दे रही एक करोड़ रु जीतने का मौका

मुख्य बातें
  • सरकार दे रही 1 करोड़ रु जीतने का मौका
  • सिर्फ 200 करने होंगे खर्च
  • खरीदारी पर बिल मांगने से जुड़ी है स्कीम

Mera Bill Mera Adhikaar: अकसर लोग कहीं से कुछ खरीदते हैं तो उसका बिल नहीं मांगते। इससे दुकानदार को टैक्स बचाने में मदद मिलती है, जिससे सरकार को नुकसान होता है। ग्राहकों को अपनी हर खरीदारी पर हर तरह के दुकानदार से बिल मांगना चाहिए। इसी को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने एक नई योजना शुरू की है। सरकार 1 सितंबर को 'मेरा बिल मेरा अधिकार' (Mera Bill Mera Adhikaar) पहल शुरू करेगी। इस योजना के तहत 1 करोड़ रु जीतने का मौका होगा।

यह योजना असम, गुजरात और हरियाणा राज्यों और केंद्र शासित राज्यों पुडुचेरी, दमन और दीव, और दादरा और नगर हवेली में शुरू की जाएगी। आगे जानिए कैसे आप इस योजना के जरिए 1 करोड़ रु जीत सकते हैं।

क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम

हर तिमाही में 'मेरा बिल मेरा अधिकार' के दो विजेता ऐसे होंगे जिन्हें 1-1 करोड़ रु का इनाम मिलेगा। इस योजना के तहत मासिक और तिमाही ड्रॉ निकाले जाएंगे और विजेता 10,000 रु से लेकर 1 करोड़ रु तक के नकद इनाम दिए जाएंगे। 'मेरा बिल मेरा अधिकार' मोबाइल ऐप आईओएस और एंड्रॉइड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

End Of Feed