SIP: क्या होती है माइक्रो SIP, छोटी रकम इन्वेस्ट करने की इच्छा रखने वालों के बेस्ट है ये टूल
पिछले कुछ समय के दौरान म्यूचुअल फंड्स SIP भारत में प्रमुख इन्वेस्टमेंट टूल के रूप में लोगों के सामने आया है। स्मॉल इन्वेस्टर्स जैसे कि छात्र, रोजाना कमाने वाले या फिर ऐसे लोग जिनके पास लिमिटेड फंड्स हैं, वह अक्सर SIP को लेकर थोड़े चिंतित नजर आते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए माइक्रो SIP का ऑप्शन मौजूद है। आइये आपको बताते हैं कि माइक्रो SIP क्या है?

क्या होती है माइक्रो SIP, छोटी रकम इन्वेस्ट करने की इच्छा रखने वालों के बेस्ट है ये टूल
Micro SIP: म्यूचुअल फंड्स पिछले कुछ समय के दौरान भारत में प्रमुख इन्वेस्टमेंट टूल के रूप में सामने आये हैं। SIPs को जहां लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो SIP में इन्वेस्टमेंट को लेकर थोड़े चिंतित रहते हैं। ऐसे लोग जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए हर महीने एक सा अमाउंट नहीं होता, उनके लिए SIP में इन्वेस्ट करना थोड़ा मुश्किल नजर आता है। इसी मुश्किल से निपटने के लिए मार्केट में माइक्रो SIP का ऑप्शन भी मौजूद है। अभी भी ज्यादातर लोग इस ऑप्शन के बारे में नहीं जानते, लेकिन लिमिटेड फंड्स वाले छोटे इन्वेस्टर्स के लिए यह इन्वेस्टमेंट टूल बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।
क्या है माइक्रो SIP?
माइक्रो SIP ऐसी SIPs को कहा जाता है जिनमें इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप केवल 50 या फिर 100 रुपये से भी कर सकते हैं। माइक्रो SIP का ऑप्शन ऐसे लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है जो हर महीने एक बराबर अमाउंट इन्वेस्ट कर नहीं सकते। उदाहरण के लिए बच्चे, स्टूडेंट या फिर रोजाना कमाई करने वाले लोगों के लिए SIP का यह प्रकार बहुत ही लाभदायक हो सकता है।
यह भी पढ़ें: ADAS सूट वाली Maruti Suzuki Fronx टेस्टिंग करती दिखी, जल्द हो सकती है लॉन्च
माइक्रो SIP के फायदे
माइक्रो SIP में इन्वेस्टमेंट के बहुत से फायदे हैं। इनमें सबसे बड़ा फायदा किफायत और फ्लेक्सिबिलिटी है। आप अपने अनुसार एक रकम का चुनाव कर सकते हैं। माइक्रो SIPs की शुरुआत 50 रुपये और 100 रुपये से होती है जिसकी वजह से यह अन्य SIP ऑप्शंस के मुकाबले ज्यादा किफायती होती हैं। इसके साथ ही आप ठीक-ठाक बड़े अमाउंट को छोटे-छोटे कई माइक्रो SIPs में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। अगर आप एक वित्त वर्ष के दौरान 50,000 रुपये से कम अमाउंट इन्वेस्ट करते हैं तो आपको इसके लिए KYC की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

आसान हुआ LIC प्रीमियम भुगतान, WhatsApp bot के जरिए शुरू की ये नई सुविधा, जानिए कैसे करें

भारतीय वायुसेना की निगरानी में एयरपोर्ट्स, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कई उड़ानें रद्द

ATM पूरी तरह चालू, नकदी संकट की कोई चिंता नहीं, SBI व अन्य बैंक ने किया अफवाह का खंडन

क्या 'कैंसिल' बटन को दो बार दबाने से नहीं होती ATM पिन की चोरी? जानें सच्चाई

Metro ticket on WhatsApp: व्हाट्सएप से ऐसे करें मेट्रो टिकट की बुकिंग, नहीं लगानी होगी लंबी कतारें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited