SIP: क्या होती है माइक्रो SIP, छोटी रकम इन्वेस्ट करने की इच्छा रखने वालों के बेस्ट है ये टूल

पिछले कुछ समय के दौरान म्यूचुअल फंड्स SIP भारत में प्रमुख इन्वेस्टमेंट टूल के रूप में लोगों के सामने आया है। स्मॉल इन्वेस्टर्स जैसे कि छात्र, रोजाना कमाने वाले या फिर ऐसे लोग जिनके पास लिमिटेड फंड्स हैं, वह अक्सर SIP को लेकर थोड़े चिंतित नजर आते हैं। ऐसे ही लोगों के लिए माइक्रो SIP का ऑप्शन मौजूद है। आइये आपको बताते हैं कि माइक्रो SIP क्या है?

क्या होती है माइक्रो SIP, छोटी रकम इन्वेस्ट करने की इच्छा रखने वालों के बेस्ट है ये टूल

Micro SIP: म्यूचुअल फंड्स पिछले कुछ समय के दौरान भारत में प्रमुख इन्वेस्टमेंट टूल के रूप में सामने आये हैं। SIPs को जहां लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो SIP में इन्वेस्टमेंट को लेकर थोड़े चिंतित रहते हैं। ऐसे लोग जिनके पास इन्वेस्ट करने के लिए हर महीने एक सा अमाउंट नहीं होता, उनके लिए SIP में इन्वेस्ट करना थोड़ा मुश्किल नजर आता है। इसी मुश्किल से निपटने के लिए मार्केट में माइक्रो SIP का ऑप्शन भी मौजूद है। अभी भी ज्यादातर लोग इस ऑप्शन के बारे में नहीं जानते, लेकिन लिमिटेड फंड्स वाले छोटे इन्वेस्टर्स के लिए यह इन्वेस्टमेंट टूल बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।

क्या है माइक्रो SIP?
माइक्रो SIP ऐसी SIPs को कहा जाता है जिनमें इन्वेस्टमेंट की शुरुआत आप केवल 50 या फिर 100 रुपये से भी कर सकते हैं। माइक्रो SIP का ऑप्शन ऐसे लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है जो हर महीने एक बराबर अमाउंट इन्वेस्ट कर नहीं सकते। उदाहरण के लिए बच्चे, स्टूडेंट या फिर रोजाना कमाई करने वाले लोगों के लिए SIP का यह प्रकार बहुत ही लाभदायक हो सकता है।
End Of Feed