Middle East Crisis: सरकार ने एयरलाइंस से कहा- इंटरनेशनल रूट्स पर फ्लाइट ऑपरेट करने से पहले रिस्क फैक्टर करें चेक

Middle East Crisis: एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और विभिन्न इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पश्चिमी देशों के लिए वैकल्पिक उड़ान रूट्स को चुना है। हाल ही में ईरान ने जवाबी हमले में इजराइल पर दर्जनों ड्रोन तथा मिसाइलें दागी थीं। एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी हैं।

Airline Avoid Iranian Airspace

Iran attacks on Israel: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच नागर विमानन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस से इंटरनेशनल उड़ानों के ऑपेरशन को लेकर अपने स्तर पर जोखिम आकलन करने के लिए कहा है। एयर इंडिया, विस्तारा, इंडिगो और विभिन्न इंटरनेशनल एयरलाइंस ने पश्चिमी देशों के लिए वैकल्पिक उड़ान रूट्स को चुना है। ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयरलाइंस अपनी उड़ानों का संचालन ईरान के हवाई क्षेत्र से होकर नहीं कर रही हैं।

खुद करें रिस्क का आकलन

नागर विमानन सचिव वुमलुनमंग वुअलनम ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि सभी एयरलाइंस को अपने उड़ान संचालन के संबंध में अपना जोखिम का आकलन खुद करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) सभी एयरलाइंस के साथ सहयोग और बातचीत कर रहा है। वह विदेश मंत्रालय के साथ भी संपर्क में है। पश्चिम एशिया में संकट बढ़ने के बीच मंत्रालय या डीजीसीए की तरफ से सभी एयरलाइंस को कोई सलाह दिए जाने के सवाल पर सचिव ने यह जानकारी दी।

वैकल्पिक उड़ान मार्ग

हाल ही में ईरान ने जवाबी हमले में इजराइल पर दर्जनों ड्रोन तथा मिसाइलें दागी थीं। इसके बाद इजराइल ने कहा था कि वह ईरान के इस हमले का जवाब देगा। एयर इंडिया भारत में आवाजाही के लिए अपनी कुछ इंटरनेशनल उड़ानें वैकल्पिक उड़ान मार्गों पर संचालित कर रहा है। विस्तारा ने भी पश्चिम एशिया संकट के कारण अपनी कुछ उड़ानों के मार्गों में बदलाव किया है।

End Of Feed