ट्रेन छूटने के बाद भी क्या कैंसिल करा सकते हैं टिकट, कितना मिलेगा रिफंड

ट्रेन छूटने के बाद आप अपने टिकट को कैंसिल (Train Ticket Cancel) करा सकते हैं। बदले में आपको रिफंड भी मिल सकता है। लेकिन अब आपको किराये का कितना रिफंड मिलेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। इसलिए चलिए जान लेते हैं ट्रेन टिकट के कैंसिल पर रिफंड को लेकर क्या नियम है।

Train Ticket Cancel, IRCTC,

Train Ticket Cancel, IRCTC,

कई बार लोगों की ट्रेन छूट जाती है और वो अपने टिकट पर यात्रा नहीं कर पाते हैं। आप किसी और ट्रेन की टिकट पर दूसरी ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते हैं। लेकिन ट्रेन छूटने के बाद आप अपने टिकट को कैंसिल (Train Ticket Cancel) करा सकते हैं। बदले में आपको रिफंड भी मिल सकता है। लेकिन अब आपको किराये का कितना रिफंड मिलेगा ये सबसे बड़ा सवाल है। इसलिए चलिए जान लेते हैं ट्रेन टिकट के कैंसिल पर रिफंड (Train Ticket Cancel Refund) को लेकर क्या नियम है।

भारतीय रेलवे के रिफंड नियम क्या हैं?

आईआरसीटीसी रिफंड नियमों के अनुसार, जिस स्टेशन से यात्रा करने के लिए आपकी बोर्डिंग है और आपकी ट्रेन छूट जाती है। ऐसे में आपको ट्रेन के रवाना होने के चार घंटे के भीतर ऑनलाइन टीडीआर दाखिल करना होगा। तभी आपके कंफर्म रिजर्वेशन पर रिफंड की रिक्वेस्ट को स्वीकार किया जाएगा। जो लोग टिकट रद्द करना चाहते हैं उन्हें आईआरसीटीसी पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट जमा रसीद (टीडीआर) दाखिल करना होगा। रिफंड ग्राहक के उस बैंक खाते में भेजा जाएगा जिससे टिकट बुकिंग के लिए भुगतान किया गया है।

कैसे ऑनलाइन फाइल करें टीडीआर

आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'क्लिक मेनू' विकल्प पर, सर्विस चुनें।

'हिस्ट्री' पर जाएं और ट्रांजिशन चुनें।

उसके बाद वेबसाइट आपसे टीडीआर दाखिल करने के लिए पासवर्ड मांगेगी। फिर आप टीडीआर फाइल कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी टिकट कैंसिल पर रिफंड कैसे मिलेगा

  • सबसे पहले आपको कैप्चा के साथ ट्रेन नंबर और पीएनआर नंबर देना होगा।
  • फिर नियमों के चेक बॉक्स का चयन करें और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी को दर्ज करें।
  • फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें। आपको ट्रेन पीएनआर की जानकारी देखने को मिल जाएगी।
  • फिर डिटेल्स जांचने के लिए 'टिकट कैंसिल करें' विकल्प पर टैप करें और आप वह राशि देख सकते हैं जिसे वापस किया जाना है।
  • आखिर में आपको पीएनआर और रिफंड के डिटेल्स के साथ एक SMS मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited