जल्द ही सस्ते होंगे मोबाइल फोन, स्टॉक खत्म करने के लिए कंपनियां देंगी भारी डिस्काउंट

Smartphone Sale: अगर आप अपने लिए या किसी दोस्त या रिश्तेदार के लिए नया मोबाइल फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको थोड़ा-सा इंतजार और कर लेना चाहिए। दरअसल, मोबाइल फोन कंपनियां अपना पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए कीमतों में भारी कटौती कर सकती हैं।

smartphone, apple, iphone, one plus, vivo, oppo, xiaomi

मोबाइल फोन कंपनियां पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए मॉडल्स पर भारी डिस्काउंट दे सकती हैं

मुख्य बातें
  • जल्द सस्ते हो सकते हैं सभी ब्रांड्स के मोबाइल फोन
  • पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए भारी डिस्काउंट देने की तैयारी में कंपनियां
  • त्योहारी सीजन से पहले पुराना स्टॉक खत्म करना चाहती हैं कंपनियां

Smartphone Sale: अगर आप भी अपना मोबाइल फोन चेंज करना चाहते हैं और नया मोबाइल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। जी हां, बहुत जल्द मोबाइल फोन के दाम काफी कम हो सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा-सा इंतजार करना पड़ेगा। दरअसल, देश में बिजनेस करने वाली तमाम मोबाइल फोन कंपनियां, ई-कॉमर्स कंपनियां और बड़े रिटेलर्स पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए भारी छूट पर मोबाइल फोन की बिक्री शुरू कर सकते हैं। बताते चलें कि मोबाइल फोन की बिक्री में 16 से 20 प्रतिशत तक की कमी आई है, जिसकी वजह से स्टॉक में काफी माल इकट्ठा हो गया है।

सुस्त रही एंट्री-लेवल और मिड-रेंज के स्मार्टफोन की बिक्री

मार्केट ट्रैकर्स का कहना है कि कंपनियां ऐसे समय में भी मांग बढ़ाना चाह रही हैं जब एंट्री-लेवल और मिड-रेंज के स्मार्टफोन की बिक्री काफी सुस्त रही है। उन्होंने बताया कि भारत में बिजनेस करने वाली तमाम बड़ी कंपनियां जैसे एप्पल, शाओमी, वीवो, वनप्लस और रियलमी अपने नए और पुराने मॉडल्स पर भारी छूट दे रही हैं।

पुराना स्टॉक निकालने के लिए समर डिस्काउंट लाती हैं कंपनियां

खुदरा विक्रेताओं ने बताया कि मोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियों ने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर स्थायी कीमतों में भी कटौती की है। काउंटरपॉइंट रिसर्च एनालिस्ट शिल्पी जैन ने कहा कि समर डिस्काउंट सेल पिछले साल की दूसरी छमाही और 2023 की पहली तिमाही से जमा हुए स्टॉक को निकालने का एक तरीका है, ताकि त्योहारी सीजन से नए स्टॉक के लिए तैयारी की जा सके।

त्योहारी सीजन से पहले पुराना स्टॉक खत्म करना चाहती हैं सरकार

शिल्पी जैन के मुताबिक ग्राहकों ने नए स्मार्टफोन खरीदने के लिए डिस्काउंट सेल का इंतजार करना शुरू कर दिया है। मार्केट ट्रैकर्स ने कहा कि ब्रांड्स साल की दूसरी छमाही में त्योहारी सीजन से पहले पुरानी इन्वेंट्री को खत्म करना चाहते हैं। भारत में आमतौर पर अगस्त से अक्टूबर तक त्योहारी सीजन चलता है, जिसमें पूरे साल की स्मार्टफोन बिक्री की एक तिहाई हिस्सेदारी होती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited