बैचलर किराएदार की गलती क्या आपको खिला सकती है जेल की हवा, जानिए क्या हैं घर किराए में देने के कानूनी नियम

Model Tenancy Act Explained in Hindi: घर किराए में देना आमदनी का एक बहुत बड़ा जरिया होता है लेकिन, साथ ही ये कई बार मुसीबत का कारण भी बन सकता है। ऐसे में किराएदार और मकान मालिकों को कुछ नियमों का पता होना बेहद जरूरी है। जानिए मॉडल टेनेंसी एक्ट 2021 क्या कहता है।

Tenants

मुख्य बातें
कोरोना काल खत्म होने के बाद बढ़ गई किराए के घर की मांग।
अपना घर या फ्लैट किराए में देने से पहले जान लें कुछ अहम नियम।
इन नियमों को फॉलो करेंगे तो नहीं होगी कोई भी मुसीबत।

Model Tenancy Act Explained in Hindi 2022: कोविड खत्म होने और कई जगह ऑफिस खुलने के बाद किराए के लिए मकान और फ्लैट्स की डिमांड एक बार फिर बढ़ गई है। किराएदार रखने के वक्त कई तरह की सावधानियां बरतनी बेहद जरूरी होती है। गौरतलब है कि कई मामलों में किराएदारों के कारण मकान मालिकों को काफी कुछ भुगतना पड़ता है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किराएदारों की गलती की सजा मकान मालिक को भी मिलती है? इस कारण किराएदारों और मकान मालिक को कुछ कानून जान लेने बेहद जरूरी हैं।

दैनिक भास्कर से बातचीत में पटियाला हाउस कोर्ट के एडवोकेट ललित वी और सुप्रीम कोर्ट के वकील शशि किरण ने बताया कि यदि किराएदार घर पर कुछ गैर कानूनी काम करता है तो पुलिस जांच के बाद केवल किराएदार पर ही कानूनी कार्रवाई करेगी। सभी के लिए केवल एक ही नियम है। यदि जरूरत पड़ी तो मकान मालिक को जांच में पूरी तरह सहयोग करना होगा। हालांकि, जांच के दौरान यदि मकान मालिक पुलिस को गुमराह करता है या फिर किराएदार के साथ मिलीभगत में शामिल है तो उस पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।

घर खाली करने के लिए ये है कानून

End Of Feed