71000 युवाओं को मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र, बोले- आत्मनिर्भर भारत से बन रहे हैं रोजगार के मौके

आज पीएम मोदी ने 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। पीएम ने वर्चुअल तौर पर राष्ट्रीय रोजगार मेले में शामिल होकर हजारों युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से रोजगार के मौके बन रहे हैं ।

pm modi distributed appointment letter

71000 युवाओं को पीएम मोदी ने दिया नियुक्ति पत्र

मुख्य बातें
  • पीएम मोदी ने 71000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे
  • वर्चुअल तौर पर राष्ट्रीय रोजगार मेले में शामिल हुए पीएम
  • आत्मनिर्भर भारत से रोजगार के मौके बनने की बात कही
Rozgar Mela : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 13 अप्रैल को नव-नियुक्त कर्मचारियों को 71,000 अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे। पीएम मोदी वर्चुअल तौर पर राष्ट्रीय रोजगार मेले में शामिल हुए और अपने संबोधन में कहा कि बैसाखी के इस शुभ दिन पर केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 70,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टार्टअप्स ने 40 लाख डायरेक्ट और डायरेक्ट रोजगार जनरेट किए हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत देश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार पैदा कर रहा है। पीएम के अनुसार एनडीए और बीजेपी शासित राज्यों में सरकारी नौकरी देने का सिलसिला तेज गति से चल रहा है। उन्होंने मध्य प्रदेश में कल 22,000 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाने का भी जिक्र किया। खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने पर बोलते हुए पीएम ने इस सेक्टर से रोजगार के नए अवसर पैदा होने की भी बात कही।
आम नागरिकों का ध्यान रखने को कहा
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने सभी नए नियुक्तों से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जब वे सरकारी सेवा में शामिल हों तो आम नागरिकों को उनके साथ बातचीत करने पर बुरा अनुभव न मिले। पीएम मोदी ने हेल्थ सेक्टर को भी रोजगार के अवसर पैदा करने वाला सेक्टर बताया और कहा कि 2014 में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 400 से कम थी, जो अब 660 है। इससे अधिक संख्या में डॉक्टर बन रहे हैं। उन्होंने मेट्रो लाइन के तेजी से विस्तार का भी जिक्र किया और बताया कि 2014 से पहले एक महीने में 600 मीटर नई मेट्रो लाइन की तुलना में अब हर महीने 6 किमी लाइन तैयार की जा रही है।
10 लाख युवाओं को मिलेगी नौकरी
बता दें कि सरकार एक साल में लगभग 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देना चाहती है। इसके लिए, पिछले साल 22 अक्टूबर को पहला पीएम रोजगार मेला शुरू हुआ था। तब भारत के 75000 युवाओं को सरकारी नौकरियां मिली थीं। अब तक आयोजित हुए अलग-अलग रोजगार मेलों में युवाओं को 2,18,000 नौकरियां दी गई हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने अलग-अलग विभागों में ये नौकरियां दी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited