Money Rule Change: क्रेडिट कार्ड से लेकर सिम कार्ड तक, एक जुलाई से बदल रहे हैं ये नियम, जानिए आप पर क्या पड़ेगा असर

Money Rule Change: जुलाई के महीने में कई सारे ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जो सीधा हमारी जेब पर असर डालेंगे। अगर आप क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी बिल पेमेंट करते हैं, तो आपके लिए जरूरी अपडेट है। इसके अलावा पेटीएम और सिम कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव होंगे।

Money Rule Change From 1st July

Money Rule Change From 1st July

Money Rule Change: जून का महीना खत्म हो रहा है और जुलाई ने लगभग दस्तक दे दी है। जुलाई के महीने में कई सारे ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जो सीधा हमारी जेब पर असर डालेंगे। ई-वॉलेट से लेकर क्रेडिट कार्ड और इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने तक, जुलाई 2024 में कई वित्तीय नियमों में बदलाव होंगे। रसोई गैस की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके अलावा सिम कार्ड और क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम भी बदल रहे हैं। तो चलिए जान लेते हैं कि जुलाई में कौन से बड़े बदलाव होने वाले हैं।

क्रेडिट कार्ड बिलिंग

एक जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट से जुड़े नियमों में बदलाव होने वाला है, जिसकी वजह से कुछ पेमेंट ऐप के जरिए यूटिलिटी यानी बिजली और पानी बिल के जैसे अन्य बिल के भुगतान में दिक्कत आ सकती है। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक जुलाई से क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिए भुगतान करने को कहा है। मतलब यह कि एक जुलाई से सभी बैंकों को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए बिल प्रोसेस करना होगा।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड चार्ज

आईसीआईसीआई बैंक ने एक जुलाई, 2024 से कई क्रेडिट कार्ड के सर्विसेज में बदलाव का ऐलान किया है। एमराल्ड प्राइवेट मेटल क्रेडिट कार्ड को छोड़कर बाकी सभी कार्ड पर रिप्लेसमेंट चार्ज को 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये किया जा सकता है। इसके अलावा बैंक कई चार्ज भी खत्म कर रहा है। इनमें चेक या कैश पिक अप चार्ज, चार्ज स्लिप रिक्वेस्ट पर लगने वाला चार्ज, डायल-ए-ड्राफ्ट (ट्रांजेक्शन फीस), आउटस्टेशन चेक प्रोसेसिंग फीस और डुप्लिकेट स्टेटमेंट रिक्वेस्ट (3 महीने से अधिक) शामिल हैं।

SBI रिवॉर्ड प्वाइंट

एसबीआई कार्ड ने ऐलान किया है कि एक जुलाई, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्ड के लिए सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलना बंद हो जाएगा। इन कार्ड्स में एयर इंडिया एसबीआई प्लेटिनम कार्ड, एयर इंडिया एसबीआई सिग्नेचर कार्ड, सेंट्रल एसबीआई सेलेक्ट+ कार्ड, चेन्नई मेट्रो एसबीआई कार्ड, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड, क्लब विस्तारा एसबीआई कार्ड प्राइम और दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड शामिल हैं।

मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी और महंगा रिचार्ज

एक जुलाई से मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के नियम में बदलाव होंगे। अगर सिम कार्ड चोरी या डैमेज हो जाता है, तो आप तुरंत नई सिम नहीं ले पाएंगे। इसके लिए लॉकिंग पीरिएड सात दिन का होगा। यानी आपको नई सिम 7 दिन बाद मिलेगी। इसके अलावा टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने प्लान महंगे कर दिए हैं। अगले महीने से मोबाइल रिचार्ज महंगा हो जाएगा।

सिलेंडर के दाम

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर (कमर्शियल और घरेलू) के नए दाम जारी होते हैं। इनमें बढ़ोतरी या कटौती हो सकती है।

पेटीएम वॉलेट

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने ऐलान किया है कि 20 जुलाई, 2024 को जीरो बैलेंस वाले और पिछले साल या उससे अधिक समय से कोई लेनदेन न करने वाले इनएक्टिव वॉलेट बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे सभी प्रभावित यूजर्स को मैसेज भेजा जाएगा और उन्हें अपना वॉलेट बंद करने से पहले 30 दिनों का नोटिस पीरियड दिया जाएगा।

ITR की डेडलाइन

वित्त वर्ष 2023-24 (AY 2024-25) के लिए ITR फाइल करने की समयसीमा 31 जुलाई, 2024 है। हालाँकि, यदि आप समयसीमा तक जमा करने में विफल रहते हैं, तो भी आप 31 दिसंबर, 2024 तक लेट रिटर्न फाइल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited