PM Internship: हर महीने मिलेंगे 5000, रिलायंस-मारूति समेत 280 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) की शुरुआत 12 नवंबर हुई थी और नवंबर के आखिरी कुछ दिनों तक आप इस योजना में खुदको रजिस्टर कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस योजना में अभी तक 280 कंपनियां रजिस्टर कर चुकी हैं और 1.27 लाख इंटर्नशिप के मौके उपलब्ध हैं। आइये जानते हैं आप इन मौकों का फायदा कैसे उठा सकते हैं?

हर महीने मिलेंगे 5000, रिलायंस-मारूति समेत 280 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, ऐसे करें अप्लाई

PM Internship Scheme: इस साल बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के युवाओं के लिए एक इंटर्नशिप योजना शुरू करने का प्रस्ताव भी रखा था। 12 नवंबर 2024 को शाम 5 बजे से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme) में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी। आवेदन की प्रक्रिया शुरू होने तक 193 कंपनियों ने 90,000 इंटर्नशिप के मौके पीएम इंटर्नशिप की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट कर दिए थे। अब खबर आ रही है कि रिलायंस, मारूति सुजुकी, HDFC बैंक, समेत 280 कंपनियों द्वारा 1.27 लाख इंटर्नशिप के मौके इस वेबसाइट पर पोस्ट किये जा चुके हैं। आइये आपको बताते हैं कि इस योजना का फायदा कौन से युवा उठा सकते हैं और इस योजना में आवेदन कैसे करना है?

कौन कर सकता है आवेदन?

इस योजना का फायदा निम्नलिखित युवा ही उठा सकते हैंऐसे युवा जिनकी उम्र 21 से 24 साल के बीच है और जो किसी प्रकार की फुल टाइम नौकरी नहीं कर रहे हैं, वो इस योजना के तहत एक साल की इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  • इंटर्नशिप योजना के तहत ऐसे युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया जाएगा जो कम से कम मेट्रिक पास हों।
  • इस योजना का लाभ पोस्ट-ग्रेजुएट युवाओं को नहीं मिलेगा और न ही सरकारी नौकरी वाले परिवारों से संबंध रखने वाले युवा इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • IIT, IIM, IISER या फिर CA और CMA जैसी डिग्री वाले युवा भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
  • ऐसे युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय वित्त वर्ष 23-24 के दौरान 8 लाख रुपये से ज्यादा थी, वह भी इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।
End Of Feed