Life Certificate: 6.6 लाख लोगों ने फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए जमा किया जीवन प्रमाण पत्र, घर बैठे कैसे कर सकते हैं ये काम

Life certificate: ​78 लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं, जिन्हें पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है। इसके अलावा देशभर में 12 सरकारी बैंक ऐसे हैं, जो 100 प्रमुख शहरों में डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा देते हैं। इसके जरिए पेंशनर्स अपना जीवन प्रमाण पत्र भी आसानी से जमा करा सकते हैं

Digital Life Certificate Submission

Life Certificate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की एक प्रेस रिलीज के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 में जमा किए गए कुल डिजिटल जीवन प्रमाण पत्रों में से 10 फीसदी में फेसियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल हुआ है। ईपीएफओ ने 8 जून 2024 की प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ईपीएफओ में इसकी शुरुआत के बाद से, 2022-23 में 2.1 लाख पेंशनभोगियों ने फेशियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) जमा किए थे। 2023-24 में यह बढ़कर 6.6 लाख हो गया।

ये आंकड़ा इस टेक्नोलॉजी के उपयोग में साल-दर-साल 200 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान पेंशनभोगियों से कुल मिलाकर लगभग 60 लाख डीएलसी प्राप्त हुए थे।

जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक

78 लाख से अधिक पेंशनभोगी हैं, जिन्हें पेंशन जारी रखने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र जमा करना आवश्यक है और इनमें से 6.6 लाख लोगों ने वित्त वर्ष 2023-24 में फेसियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी (FAT) का इस्तेमाल किया। ईपीएफओ ने कहा कि पहले पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए बैंकों में जाना पड़ता था, जिसमें कुछ चुनौतियां थीं। इससे संबंधित शिकायतें भी सामने आती थीं।

End Of Feed