PM Internship Scheme: रिलायंस, L&T जैसी 193 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, कितने मिलेंगे पैसे, कैसे करें अप्लाई; जानें सब कुछ

आज शाम 5 बजे से युवा 193 कंपनियों में 90,000 से अधिक इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। रिलायंस, L&T, आइचर मोटर्स और मारूति सुजुकी समेत 193 कंपनियों द्वारा इंटर्नशिप के मौके युवाओं को दिए जाएंगे। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इंटर्नशिप के तहत आपको कितने पैसे मिलेंगे और आप इसके लिए कैसे आवेदन कर सकते हैं।

रिलायंस, L&T जैसी 193 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका, कितने मिलेंगे पैसे, कैसे करें अप्लाई; जानें सब कुछ

PM Internship: रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सेन एंड टूब्रो, मारुती सुजुकी और आइचर मोटर्स समेत 193 कंपनियों ने PM इंटर्नशिप पोर्टल (PM Internship) पर 90,000 से अधिक इंटर्नशिप ऑफर की हैं। आज, 12 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे से लोग इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आपको इंटर्नशिप के तहत कितने पैसे मिलेंगे और साथ ही यह भी बताएंगे कि आप इनके लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं।

200 से ज्यादा कंपनियों ने किया रजिस्टर

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स के साथ अभी तक PM इंटर्नशिप योजना के लिए 200 से ज्यादा कंपनियां रजिस्टर कर चुकी हैं। PM इंटर्नशिप योजना, मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स द्वारा चलाई जा रही है और वित्त वर्ष 24-25 के दौरान 1.2 लाख युवाओं को इंटर्नशिप के मौके प्रदान किए जाएंगे। ये इंटर्नशिप 24 क्षेत्रों में ऑफर की जाएंगी जिनमें ऑयल, गैस और एनर्जी क्षेत्र की हिस्सेदारी सबसे अधिक है। इसके साथ ही ट्रेवल & हॉस्पिटैलिटी, ऑटोमोटिव, बैंकिंग और वित्तीय सुविधाओं समेत अन्य क्षेत्रों में भी इंटर्नशिप ऑफर की जाएंगी।

End Of Feed