लेटलतीफी में Spicejet नंबर वन, जानें एयर इंडिया से लेकर दूसरी एयरलाइन का हाल

Most Delayed Airline Is Spicejet: स्पाइसजेट बाकी एयरलाइन के मुकाबले ज्यादा लेटलतीफ साबित हुई है। एजेंसी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में इसकी लगभग 70 फीसदी फ्लाइट समय पर उड़ीं। यानी अप्रैल के मुकाबले मई में स्पाइसजेट की और भी कम फ्लाइट समय पर उड़ीं।

कौन सी एयरलाइन कर रहीं फ्लाइट में देरी

मुख्य बातें
  • देर से फ्लाइट उड़ाने के मामले में स्पाइसजेट नंबर 1
  • अकासा-इंडिगो का रिकॉर्ड बेहतर
  • दोनों की 90 फीसदी से अधिक फ्लाइट समय पर उड़ती हैं

Most Delayed Airline Is Spicejet: नकदी संकट से जूझ रही स्पाइसजेट (Spicejet) के यात्री सबसे अधिक फ्लाइट संबंधित अड़चनों का सामना कर रहे हैं। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अनुसार, बिजी समर ट्रेवल सीजन आने के साथ ही मई में देश के चार सबसे बड़े हवाई अड्डों (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद) से स्पाइसजेट की केवल 61 फीसदी उड़ानें समय पर रवाना हुईं।

स्पाइसजेट बाकी एयरलाइन के मुकाबले ज्यादा लेटलतीफ साबित हुई है। एजेंसी के आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल में इसकी लगभग 70 फीसदी फ्लाइट समय पर उड़ीं। यानी अप्रैल के मुकाबले मई में स्पाइसजेट की और भी कम फ्लाइट समय पर उड़ीं।

और कौन सी एयरलाइन कर रहीं फ्लाइट में देरी

डेली लगभग 250 उड़ानें ऑपरेट करने वाली स्पाइसजेट इस लिस्ट में अकेली नहीं है। एयर इंडिया (Air India), देश की दूसरा सबसे बड़ी एयरलाइन, समय की पाबंदी के मामले में दूसरे से पांचवें स्थान पर खिसक गई। अप्रैल की तुलना में मई में इसकी दोगुनी फ्लाइट में देरी हुई।

End Of Feed