20 रुपये तक सस्ता हुआ खाने का तेल, इस कंपनी ने घटाए दाम, यहां देखिए नई रेट लिस्ट
Mother Dairy Dhara reduces Edible Oil Prices: मदर डेयरी ने अपने खाद्य तेल ब्रांड धारा के नाम बेचे जाने वाले खाने के तेल की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है। कंपनी ने कहा है कि नई MRP के साथ अगले हफ्ते तक बाजार में तेल पहुंच जाएगा।
मदर डेयरी ने धारा तेल की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है
- मदर डेयरी ने घटाए खाद्य तेल की कीमतें
- धारा के नाम से तेल बेचती है मदर डेयरी
- एक लीटर तेल पर 15-20 रुपये कम हुए दाम
Mother Dairy Dhara reduces Edible Oil Prices: भारत की दिग्गज डेयरी कंपनी मदर डेयरी ने देश की आम जनता को महंगाई से बड़ी राहत देने का ऐलान किया है। जी हां, मदर डेयरी ने अपने एडिबल ऑयल ब्रांड 'धारा' के अलग-अलग खाने के तेल की कीमतों में 15 से 20 रुपये प्रति लीटर कटौती की है। कंपनी ने बताया कि उन्होंने धारा खाद्य तेल की MRP यानी अधिकतम खुदरा मूल्य घटा दिए हैं।
ग्लोबल लेवल पर खाद्य तेल की कीमतों में हुई गिरावट
बताते चलें कि ग्लोबल लेवल पर खाद्य तेल कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके बाद मदर डेयरी ने अपने खाद्य तेल ब्रांड धारा के नाम से बेचे जाने वाले खाने के तेल की कीमतों में कटौती की है। मदर डेयरी ने बताया कि धारा तेल की कीमतों में कटौती को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएगा सस्ता तेल
मदर डेयरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक धारा ब्रांड के तेल नए MRP के साथ अगले हफ्ते तक बाजार में पहुंच जाएंगे। जिसके बाद आम जनता को 15 से 20 रुपये तक सस्ता तेल मिलने लगेगा।
खाद्य मंत्रालय ने दिए थे दाम घटाने के आदेश
बताते चलें कि केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय सॉल्वेंट एक्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) को खाना पकाने में इस्तेमाल किए जाने वाले तेल के दाम घटाने का निर्देश दिया था।
इन तेलों पर घटाई गईं कीमतें
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘धारा खाद्य तेलों के दाम 15 से 20 रुपये प्रति लीटर घटाए गए हैं। यह कटौती अलग-अलग तेल जैसे- सोयाबीन तेल, राइसब्रान ऑयल, सूरजमुखी तेल और मूंगफली तेल में की गई है।"
170 रुपये से घटकर 150 रुपये प्रति लीटर हुआ धारा रिफाइंड
तेल के दाम में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (एक लीटर का पैक) का दाम 170 रुपये से घटकर 150 रुपये हो गया है। धारा रिफाइंड राइस ब्रान का दाम 190 से घटकर 170 रुपये लीटर पर आ गया है।
15 रुपये सस्ता हुआ मूंगलफली और सूरजमुखी तेल
इसके अलावा, धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल का दाम 175 रुपये से घटकर 160 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह धारा मूंगफली तेल का दाम भी 255 रुपये से घटकर 240 रुपये प्रति लीटर कर दिया गया है।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
Ladki Bahin Yojana: कब आ रही ‘माझी लाडकी बहिन’ की अगली किस्त, इनके अकाउंट में नहीं आएंगे पैसे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited