MoviesBaba 2023 Movies Download: क्या MoviesBaba वेबसाइट से कर सकते हैं फिल्में डाउनलोड, जानें ये जरूरी जानकारी
MoviesBaba 2023 HD Movies Download, MoviesBaba 2023 Tamil Movies Download: MoviesBaba website एक टोरेंट वेबसाइट है जहां से हिंदी,तमिल, तेलुगु, मलयालम, पंजाबी भाषाओं में पाइरेटेड नई फिल्में, गाने या वेबसीरीज डाउनलोड कर सकते हैं। भारत में पाइरेसी गैर कानूनी है और ऐसी वेबसाइट्स से पाइरेटेड वर्जन देखना या डाउनलोड करना आपके गैजेट को नुकसान भी पहुंचा सकता है। यहां देखें MoviesBaba वेबसाइट से जुड़ी और जरूरी जानकारी।
MoviesBaba 2023 Movies Download
MoviesBaba 2023 Movies Download Torrent Website: आज के समय में पाइरेसी काफी ज्यादा बढ़ गई है। करीब-करीब सभी देशों में कई सारी वेबसाइट्स से आप सभी फिल्मों और वेब सीरीज को बेहद ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। फिल्मों और वेब सरीज के साथ ही आप यहां नए वीडियो और ऑडियो सॉन्ग भी डाउनलोड कर सकते हैं। इन वेबासाइट्स में मुख्य तौर पर MoviesBaba, Moviesflix, Tamilrockers, MP4moviez, Movierulz, Moviescounter, Filmyzilla, Isaimini वेबसाइट्स हैं, जहां से आप आसानी से हर कोई फिल्म, वेब सीरीज, सॉन्ग HD में डाउनलोड कर सकते हैं।
नई फिल्मों और वेब सीरीज के साथ ही आप यहां से पुरानी फिल्में, वेब सीरीज, ऑडियो या फिर वीडियो सॉन्ग भी डाउनलोड कर सकते हैं। नई फिल्मों और वेब सीरीज की पाइरेसी के चलते फिल्म बनाने वालों को बहुत ही ज्यादा नुकसान भी होता है। पाइरेसी की चपेट में आने के चलते फिल्मों बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाती है और कई बार फ्लॉप भी हो जाती है। MoviesBaba website गैर कानूनी वेबसाइट है और आप यहां से MP4, 360P, 480P, 720P, 1080P, CamRip समेत कई सारे वीडियो फॉर्मेट में फिल्मों और वेब सीरीज को डाउनलोड कर सकते हैं।
MoviesBaba website क्या है ?
MoviesBaba website एक टोरेंट वेबसाइट है, जहां से आप आसानी से नई फिल्मों को रिलीज से पहले या फिर रिलीज के दिन अच्छे क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते हैं। नई फिल्मों के ऑनलाइन लीक होने की वजह से फिल्म देखने वाले दर्शक घर पर ही फिल्म को डाउनलोड कर घर पर ही देख लेते हैं और पीवीआर और पिक्चर हॉल नहीं जाते हैं। हालांकि पाइरेसी सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों की नहीं होती है, बल्कि इसकी चपेट में हॉलीवुड, टॉलीवुड समेत सभी इंड्रस्ट्री को काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है।
क्या MoviesBaba से फिल्में डाउनलोड करना सेफ है?
MoviesBaba website से फिल्मों या फिर वेब सीरीज को डाउनलोड करना बिल्कुल भी सेफ नहीं है। इस तरह की वेबसाइट्स न सिर्फ एंटी-पाइरेसी कानून का उल्लंघन करती है, साथ ही अपलोड या डाउनलोड करने की वजह से आप कानूनी तौर से बुरी तरह चपेट में आ सकते हैं।
कानूनी तौर से फंसने से आप या तो जेल जा सकते हैं, या फिर आपके ऊपर काफी बड़ा जुर्माना भी लगाया जा सकता है। आपको बता दें कि इस तरह की वेबसाइट्स में कई तरह के वायरस भी होते हैं, जो आपके पसर्नल फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर को खराब तो करते ही हैं, साथ ही आपका प्राइवेट डेटा भी चुरा सकते हैं।
MoviesBaba website से फिल्म डाउनलोड करते हुए पकड़े जाने पर क्या होगा?
भारत सरकार ने पाइरेसी को बढ़ावा दिए जाने पर MoviesBaba website समेत कई सारी वेबसाइट्स को पिछले काफी समय से बैन किया हुआ है। गौरतलब है कि सिनेमैटोग्राफी कानून 2019 के तहत ये प्रावधान लागू है कि जो कोई भी निर्माता की लिखित परमिशन के बिना इस तरह की वेबसाइट्स पर फिल्मों या वेब सीरीज को अपलोड या डाउनलोड करता है, तो उसपर भारी जुर्माना लगाने के साथ तीन साल जेल की सजा हो सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
Housing Scheme: घर खरीदने पर महिलाओं को मिलेगी 2 लाख रु तक की अतिरिक्त छूट, यहां जानें पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited