MP: हर महीने खाते में पहुंचेंगे 1000 रुपए...चुनाव से पहले महिला मतदाताओं के लिए 'मामा' लाए ये स्कीम, जानें- किन्हें मिलेगा लाभ

MP Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2023 in Hindi: योजना के तहत आयकर न देने वाली और जिनके परिवार की वार्षिक 2.50 लाख रुपए से कम है, सहित कुछ अन्य शर्तों पर खरी उतरने वाली महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि महिला कल्याण की दिशा में काम करने वाले नेता की रही है, लिहाजा औरतों और लड़कियों का बड़ा वर्ग उन्हें मामा मानता है। (फाइल)

MP Mukhyamantri Ladli Behna Yojana 2023 in Hindi: मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का आगाज हो गया है। रविवार (पांच मार्च, 2023) को सूबे की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसकी शुरुआत की। स्कीम के तहत राज्य की सभी पात्र महिलाओं को हर महीने हजार रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने 65वें जन्मदिन पर एक महिला के लिए इस स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म भरकर इसकी शुरूआत की। उन्होंने कहा- संभावित लाभार्थी 15 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन फार्म जमा कर सकती हैं। जांच के बाद लाभार्थियों की सूची एक मई को और अंतिम सूची 31 मई को जारी की जाएगी। 10 जून से और उसके बाद हर महीने से लाभार्थियों को उनके खातों में वित्तीय मदद मिलना शुरू हो जाएगी।

दरअसल, शिवराज सरकार यह स्कीम ऐसे समय पर लेकर आई है, जब प्रदेश में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव है। राजनीतिक एक्सपर्ट्स की मानें तो इलेक्शंस से कुछ माह पहले इस योजना की शुरूआत करके सरकार राज्य की महिला मतदाताओं को लुभाने और उनके बूते फिर से सत्ता में लौटने का प्रयास कर रही है।

End Of Feed