मुकेश अंबानी उठाने जा रहे बड़ा कदम! Jio के करोड़ों ग्राहकों की हो जाएगी मौज, जानिए क्या है खुशखबरी

मुकेश अंबानी की वायाकॉम 18 अब जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स के सामने मैदान पर होगी। वायाकॉम 18 ने अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी वॉर्नर ब्रोस के साथ एक डील की है। इस डील के तहत रिलायंस जियो के यूजर्स जियो सिनेमा ऐप पर वॉर्नर ब्रोस की लेटेस्ट फिल्में और वेब सीरीज देख पाएंगे।

रिलायंस जियो के यूजर्स जल्द ही जियो सिनेमा ऐप पर लेटेस्ट हॉलीवुड फिल्म देख पाएंगे

मुख्य बातें
  • मुकेश अंबानी की कंपनी ने वॉर्नर ब्रोस के साथ की डील
  • जियो सिनेमा पर लेटेस्ट हॉलीवुड फिल्में देख पाएंगे यूजर्स
  • अमेजन प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स को मिलेगी टक्कर
Viacom 18 and Warner Bros Deal: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है, जिससे करोड़ों ग्राहकों को फायदा होगा। जी हां, जियो यूजर्स जल्द ही जियो सिनेमा मोबाइल (Jio Cinema) ऐप पर हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्में और शो को मजा उठा सकेंगे। बताते चलें कि ग्राहकों के ओटीटी एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 और अमेरिकी एंटरटेनमेंट कंपनी Warner Bros. के साथ एक बड़ी डील हुई है।
जियो यूजर्स एक्सेस कर पाएंगे Warner Bros. की लेटेस्ट फिल्में
इस डील के बाद वॉर्नर ब्रोस की फिल्मों और शो का प्रीमियर अमेरिका के साथ ही भारत में जियो सिनेमा पर देखा जा सकेगा। जियो यूजर्स जल्द ही HBO का कंटेन्ट भी एक्सेस कर पाएंगे क्योंकि ये Warner Bros. का ही प्रोडक्ट है। बताते चलें कि इससे पहले Warner Bros. और डिज्नी के बीच डील हुई थी, जो 31 मार्च 2023 को खत्म हो गई।
बिना किसी सब्सक्रिप्शन के आईपीएल देख रहे हैं जियो यूजर्स
रॉयटर्स की रिपोर्ट के वायाकॉम 18 और वॉर्नर ब्रोस के बीच होने वाली इस डील के बाद भारत में चल रहे अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर Warner Bros. की लेटेस्ट फिल्में नहीं मिलेंगी। बताते चलें कि मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी जियो अपने यूजर्स को जियो सिनेमा ऐप पर IPL 2023 का फ्री एक्सेस दे रहा है। खास बात ये है कि इस साल जियो यूजर्स अपनी मनपसंद भाषा में आईपीएल के मैच देख रहे हैं।
End Of Feed