इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया मालामाल, एक साल में 1 लाख के बन गए 8 लाख रुपये
कई बार कुछ कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार में भागते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक शेयर Growington है जिसने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है।
Multibagger Stocks: इस शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 1 ही साल में बना दिया मालामाल
नई दिल्ली। कहते हैं अगर शेयर मार्केट (Stock Market) में धैर्य से निवेश किया जाए तो इसका फायदा जरूर मिलता है। कई बार कुछ कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार में भागते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक शेयर Growington है जिसने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है। बता दें, Growington Ventures India Ltd शेयर जो पिछले साल अक्टूबर 2021 में करीब 8-9 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा था। वहीं अब ये शेयर अक्टूबर 2022 में 73 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर अक्टूबर 2021 में किसी ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उस एक लाख रुपये की कीमत करीब 8 लाख रुपये होती। बता दें, ये कंपनी फल व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य करती है।
इन 4 शेयरों ने भी भरी निवेशकों की झोली
गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद शेयर मार्केट में तेजी से रिकवरी देखी गई है। कई शेयर हैं जिन्होंने कोरोना के बाद मजबूती से वापसी की है। ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, अडानी पावर, टाटा एलेक्सी जैसी कंपनियों के शेयरों ने भी निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है। इन कंपनियों का मार्केट कैपिटल पहले के मुकाबले बढ़ा है।
अगर बात ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज (Greenpanel Industries) की करें तो अक्टूबर 2020 में ये शेयर करीब 73 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। जो इन दिनों 407 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। बीते 2 सालों में ग्रीनपैनल कंपनी के शेयरों में भारी उछाल देखने को मिला है। बता दें कि, ग्रीनपैनल भारत में लकड़ी के पैनल का सबसे बड़ा निर्माता है।
वहीं अगर टाटा मोटर्स (Tata Motors) की बात की जाए तो अक्टूबर 2020 में ये शेयर करीब 138 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था। वहीं महज दो साल में ही ये शेयर 400 रुपये के भाव के पार चला गया। फिलहाल ये शेयर 413 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। दो साल में टाटा मोटर्स के शेयर ने निवेशकों के पैसों को दोगुने से भी ज्यादा कर दिया।
उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) की बात करें तो इस शेयर में बीते दो सालों में काफी तेजी देखने को मिली है। अक्टूबर 2020 में अडानी पावर 35 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था जो 2022 आते-आते 400 रुपये के पार पहुंच गया। फिलहाल अडानी पावर 373 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है।
Tata Elxsi Limited कंपनी के शेयर ने भी काफी तेजी से ग्रोथ हुआ है। इस कंपनी के शेयर की बात करें तो साल 2020 में इस कंपनी का 1 शेयर 1500-1600 रुपये के आसपास था। जो महज दो साल के भीतर 10 हजार के पार हो गया। वहीं फिलहाल Tata Elxsi Limited का शेयर 8500 के आसपास ट्रेड कर रहा है।
(Disclaimer: यहां टाइम्स नाउ नवभारत द्वारा किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह सिर्फ जानकारी देने के उद्देश्य से लिखा गया है। निवेश से जुड़ा कोई भी निर्णय लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited