इस शेयर ने निवेशकों को बना दिया मालामाल, एक साल में 1 लाख के बन गए 8 लाख रुपये

कई बार कुछ कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार में भागते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक शेयर Growington है जिसने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है।

Multibagger Stocks: इस शेयर ने निवेशकों को सिर्फ 1 ही साल में बना दिया मालामाल

नई दिल्ली। कहते हैं अगर शेयर मार्केट (Stock Market) में धैर्य से निवेश किया जाए तो इसका फायदा जरूर मिलता है। कई बार कुछ कंपनियों के शेयर रॉकेट की रफ्तार में भागते हैं और निवेशकों को मालामाल कर देते हैं। ऐसा ही एक शेयर Growington है जिसने निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है। बता दें, Growington Ventures India Ltd शेयर जो पिछले साल अक्टूबर 2021 में करीब 8-9 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा था। वहीं अब ये शेयर अक्टूबर 2022 में 73 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। अगर अक्टूबर 2021 में किसी ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए होते तो आज उस एक लाख रुपये की कीमत करीब 8 लाख रुपये होती। बता दें, ये कंपनी फल व्यवसाय के क्षेत्र में कार्य करती है।

इन 4 शेयरों ने भी भरी निवेशकों की झोली

गौरतलब है कि कोरोना काल के बाद शेयर मार्केट में तेजी से रिकवरी देखी गई है। कई शेयर हैं जिन्होंने कोरोना के बाद मजबूती से वापसी की है। ग्रीनपैनल इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, अडानी पावर, टाटा एलेक्सी जैसी कंपनियों के शेयरों ने भी निवेशकों को काफी फायदा पहुंचाया है। इन कंपनियों का मार्केट कैपिटल पहले के मुकाबले बढ़ा है।

End Of Feed