1 मई से सस्ता हो जाएगा मेट्रो का सफर, किराये में मिलेगी 25% की छूट, जानिए किन्हें और कहां मिलेगा फायदा

Metro Fare Discount: मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है। 1 मई से मेट्रो ट्रेन में यात्रा करना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा। 1 मई, 2023 से मेट्रो का किराया 25 प्रतिशत कम हो जाएगा। लेकिन इस छूट का लाभ उठाने के लिए दस्तावेज दिखाने की जरूरत पड़ेगी।

delhi metro, mumbai metro, mumbai, eknath shinde

1 मई से सस्ते में मेट्रो के सफर का मजा उठाने के लिए यात्रियों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स दिखाने पड़ेंगे

मुख्य बातें
  • 1 मई से सस्ता हो जाएगा मेट्रो का सफर
  • किराये में 25 प्रतिशत की मिलेगी छूट
  • लाभ उठाने के लिए दिखाने होंगे डॉक्यूमेंट्स

Metro Fare Discount: मेट्रो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर आ रही है। जी हां, 1 मई से मेट्रो ट्रेन में सफर करना सीधे-सीधे 25 प्रतिशत सस्ता हो जाएगा। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra CM Eknath Shinde) ने मुंबई के लोगों को महाराष्ट्र दिवस से पहले मुंबई मेट्रो (Mumbai Metro) के किराये में कटौती कर बड़े तोहफे का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेट्रो में 65 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों, दिव्यांगों और 12वीं क्लास तक के छात्र लाइन 2ए और 7 पर 1 मई से किराये में 25 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकते हैं। बताते चलें कि 1 मई को महाराष्ट्र दिवस है।

मुंबई वन कार्ड होल्डरों को ही मिलेगा फायदा

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि इसका लाभ ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ यानी मुंबई वन (Mumbai One) के हजारों धारकों को दिया जाएगा। मेट्रो ट्रेन के किराये में दी जाने वाली ये छूट सिर्फ ‘मुंबई वन’ पास पर 45 या 60 ट्रैवल के लिए दी जाएगी। एकनाथ शिंदे ने इस कदम को महा मुंबई मेट्रो संचालन निगम लिमिटेड (एमएमएमओसीएल) और मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) की ओर से मुंबईकरों के लिए एक तोहफा बताया है।

छूट का लाभ उठाने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

बताते चलें कि मुंबई मेट्रो की 2ए (येलो लाइन) लाइन अंधेरी वेस्ट में दहिसर ई और डीएन नगर को जोड़ती है, जबकि लाइन 7 अंधेरी ई और दहिसर ई (रेड लाइन) के बीच चलती है। बयान में कहा गया है कि छूट का लाभ उठाने के लिए, दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांगता के लिए चिकित्सा या सरकारी प्रमाण पत्र जैसे डॉक्यूमेंट दिखाना होगा, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को आयु का प्रमाण देना होगा।

वरिष्ठ नागरिक के लिए मुफ्त है बस यात्रा

छात्रों को छूट पाने के लिए स्कूल आईडी के साथ अपने या अपने माता-पिता का पैन कार्ड दिखाना होगा। बयान के अनुसार इन डॉक्यूमेंट्स को लाइन 2ए और 7 रूट पर किसी भी टिकट काउंटर पर दिखाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य परिवहन की बसों में यात्रा मुफ्त कर दी है, जबकि महिलाएं बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठा सकती हैं।

भाषा इनपुट्स के साथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited