Winter Holiday: विंटर हॉलिडे कर रहे हैं प्लान तो एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए करवा लें इंश्योरेंस, जानें इसके फायदे

Winter Holiday: विंटर सीजन शुरू हो चुका है। दिसंबर माह के साथ विंटर हॉलिडे भी शुरु हो जाएगी। इस हॉलिडे को इंजॉय करने के लिए लोगों ने अपना टूर प्‍लान बनाना भी शुरु कर दिया है। इस ठंड अगर आप अपनी छुट्टियों को यादगार बनाना चाह रहे हैं तो एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ इंश्‍योरेंस लेना न भूलें। इससे आपको बहुत फायदा मिलेगा।

विंटर हॉलिडे में एडवेंटर स्‍पोट्स के लिए बीमा फायदेमंद ( प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • विंटर हॉलिडे में इंश्‍योरेंस के साथ खुलकर इंजॉय करें अपनी छुट्टी
  • एडवेंचर स्पोर्ट्स में जोखिमों को कम करने में मदद कर रहो इंश्‍योरेंस
  • ईवेंट इंश्योरेंस में मिलता है हर तरह का मेडिकल कवर, खुल कर करें मस्‍ती

Winter Holiday: विंटर सीजन शुरू होने के साथ विंटर हॉलिडे की प्‍लानिंग भी शुरू हो गई है। हॉलिडे पर जाने वाले लोग अब सिर्फ होटलों में रहकर वादियों का नजारा देखने तक सीमित नहीं रहते। लोग अब अपनी छुट्टियों को यादगार बनाने के लिए जोखिम उठने से भी नहीं चूकते। यही कारण है कि घूमने-फिरने वाले लोगों के बीच एडवेंचर स्पोर्ट्स की दीवानगी बढ़ती जा रही है। यात्रियों की इस डिमांड को देखते हुए ट्रैवल एजेंसियों ने भी अपने प्‍लान में बड़ा परिवर्तन हुआ है। अब ये एजेंसियां पर्यटन पर जाने वाले यात्रियों को एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव देने के साथ इसका इंश्‍योरेंस भी दे रही हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इस इंश्‍योरेंस में ट्रैकिंग, हॉट एयर बैलून, आईस एडवेंचर, रेस लगाना, बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कूबा डाइविंग जैसी विंटर की कई गतिविधियां शामिल होती हैं। यह सभी एडवेंचर में शामिल हैं और इन्‍हें करना जोखिम भरा होता है। अभी तक इन्‍हें करने पर पूरा जोखिम खुद उठाना पड़ता था, लेकिन अब इस फील्‍ड में बहुत बड़ा बदलाव आ गया है। अब आप सभी तरह के एडवेंचर एक्टिविटी का बीमा करा सकते हैं। इसे अब ईवेंट इंश्योरेंस के नाम से पहचान मिल रहा है। ईवेंट इंश्योरेंस में पॉलिसीधारक व्यक्ति या संस्थान अगर एक्टिविटी के दौरान अगर किसी दुर्घटना, चोट, मृत्यु, बीमारी का शिकार होता है तो इस इंश्‍योरेंस में उसे वित्तीय सुरक्षा मिलती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed