Mutual Fund: 300 रु डेली जमा कर बन जाएंगे करोड़पति, पर KYC के नियम को जरूर करें पूरा

Mutual Fund SIP Calculation: एक एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने 9000 रु की एसआईपी करते हैं तो 21 साल में 22.68 लाख रु का निवेश करेंगे। इस निवेश पर अनुमानित 12 फीसदी सालाना रिर्न पर आपको 21 साल में 79.80 लाख रु का रिटर्न मिलेगा।

300 रु डेली जमा कर बनें करोड़पति

मुख्य बातें
  • म्यूचुअल फंड बना सकता है करोड़पति
  • 21 साल का लगेगा समय
  • डेली 300 रु करने होंगे जमा

Mutual Fund SIP Calculation: कुछ समय पहले मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कंपनियों से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि निवेशक केवाईसी-कम्प्लायंट ई-वॉलेट (KYC-Compliant E-Wallets) का उपयोग करके म्यूचुअल फंड ट्रांजेक्शन पूरी करें। यह नियम 1 मई, 2023 से प्रभावी किया गया था।

यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इस नियम पर जरूर ध्यान दें। जहां तक म्यूचुअल फंड में निवेश से एक बड़ा फंड बनाने की बात है तो इसकी जानकारी हम आपको यहां देंगे। आप किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में डेली सिर्फ 300 रु का निवेश करके लॉन्ग टर्म में करोड़पति बन सकते हैं।

कितना लगेगा समय

एक एसआईपी (SIP) कैलकुलेटर के अनुसार यदि आप हर महीने 9000 रु (डेली 300 रु) की एसआईपी करते हैं तो 21 साल में 22.68 लाख रु का निवेश करेंगे। इस निवेश पर अनुमानित 12 फीसदी सालाना रिर्न पर आपको 21 साल में 79.80 लाख रु का रिटर्न मिलेगा।

End Of Feed