Mutual Fund में कर रहे इन्वेस्टमेंट, तो न करें ये गलतियां, वरना होगा पछतावा

Mutual Fund Investment: आज लोग सेविंग को बढ़ाने के लिए कई स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं। इन स्कीम में से एक म्युचुअल फंड (Mutual Fund) भी है। इसे निवेश के लिए काफी लोकप्रिय विकल्प माना जाता है।

म्युचुअल फंड में निवेश

Mutual Fund Investment: आज लोग सेविंग को बढ़ाने के लिए कई स्कीम में इन्वेस्ट करते हैं। इन स्कीम में से एक म्युचुअल फंड (Mutual Fund) भी है। इसे निवेश के लिए काफी लोकप्रिय विकल्प माना जाता है। इसमें निवेश करना काफी जोखिम भरा होता है। इसके साथ ही इसमें हाई रिटर्न भी मिल सकता है। ऐसे में कई निवेशक इस फंड में निवेश करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जो बाद में उन्हें महंगा पड़ सकता है। अगर आप भी म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं या करने वाले हैं तो आपको अक्सर होने वाली गलतियों से बचना चाहिए ताकि आपको भविष्य में वित्तीय रूप से कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट करने से बचें

हमें कभी भी म्युचुअल फंड में शॉर्ट टर्म के लिए निवेश नहीं करना चाहिए। अगर आप इसमें निवेश करना शुरू करते हैं तो लगभग 7 साल तक निवेश करें। म्युचुअल फंड में लॉन्ग टर्म पर आपको प्रॉफिट मिलता है। शॉर्ट टर्म में आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा आपको निवेश करने से पहले कोई लक्ष्य तय करना चाहिए।

निवेश राशि

निवेश करते समय जहां हमें एक ओर लक्ष्य की तरफ ध्यान देने की जरूरत होती है वहीं दूसरी ओर हमें निवेश राशि का भी ध्यान में रखना चाहिए। अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो हमें रिटर्न मिलने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

End Of Feed