Mutual fund: SIP म्यूचुअल फंड में करते हैं निवेश, तो ये तीन चीजें तय करेंगी आपका रिटर्न

Mutual fund SIP: म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट से लिंक होता है। इसलिए कई बार आप देखते हैं कि आपका रिटर्न अचानक तेजी से बढ़ जाता है और फिर इसी तरह गिरता भी है। हर म्यूचुअल फंड निवेशक के लिए एक निराशा का दौर आता है।

म्यूचुअल फंड एसआईपी

Mutual fund SIP: हम सभी अच्छे रिटर्न पाने के लिए कहीं न कहीं निवेश करते हैं और आज के समय में सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड काफी पॉपुलर है। म्यूचुअल फंड शेयर मार्केट से लिंक होता है। इसलिए कई बार आप देखते हैं कि आपका रिटर्न अचानक तेजी से बढ़ जाता है और फिर इसी तरह गिरता भी है। इसलिए अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो तीन चीजें यह साबित करेंगी कि आप कितना अधिर रिटर्न हासिल कर सकते हैं।

निराशा का दौर

हर म्यूचुअल फंड निवेशक के लिए एक निराशा का दौर आता है, जब निवेश की गई रकम पर सिर्फ 7 से 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है। जब आपका रिटर्न इस स्तर तक गिर जाता है, तो यह कहना स्वाभाविक है कि आपको इससे अधिक की उम्मीद थी। आखिरकार, हम सभी 7-10 फीसदी से अधिक रिटर्न पाने के लिए म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं।

जब रिटर्न जीरो हो जाएSIP निवेशक को जिस अगले फेज से गुजरना पड़ता है, वह है चिड़चिड़ापन। जब निवेश 0 से 7 फीसदी तक गिर जाता है। यह निराशा के चरण से भी अधिक निराशाजनक हो सकता है, जब आप अपने निवेश निर्णय पर भी सवाल उठाने शुरू कर देते हैं। आप यह भी सोचने लगते हैं कि इससे बेहतर होता कि एफडी में निवेश किया होता, तो अधिक रिटर्न मिल जाता है। लेकिन इस स्थिति में आपको उम्मीद नहीं खोनी चाहिए।

नेगेटिव रिटर्ननिवेशकों को अगले फेज में पैनिक जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति तब होती है, जब रिटर्न नेगेटिव हो जाता है। इस फेज में आपके पोर्टफोलियो का वैल्यू आपकी उम्मीद से कम हो जाता है। ये बहुत आम है और निवेश के शुरुआती वर्षों के दौरान लगभग हर SIP निवेशक के साथ ऐसा होता है।

End Of Feed